World Bank Support to India: जब भी किसी देश को आर्थिक रूप से मदद की जरूरत पड़ती है, तो वर्ल्ड बैंक सपोर्ट करता है. भारत के मदद के लिए भी वर्ल्ड बैंक ने शुक्रवार को हेल्थ केयर सिस्टम मजबूत करने के लिए एक बिलियन डॉलर कल लोन दिया है. जिसके लिए भारत ने हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. इतनी बड़ी रकम का इस्तेमाल भारत में कौन कौन से क्षेत्र में और किस प्रकार से किया जाएगा, आइए एक नजर डालते हैं.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक एक मिलियन डॉलर की राशि को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के अंदर खर्च किया जाएगा. जिसकी वजह से देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारा जाएगा. देश के अलग-अलग राज्यों में इस पैसे को स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए खर्च किया जाएगा.
World Bank Support to India – कौन-कौन से राज्य को मिलेगा फायदा
वर्ल्ड बैंक से मिले इस पैसे का उपयोग देश के 7 राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में होने वाला है. इन राज्यों का नाम आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश है. इन सभी राज्यों में अब पब्लिक हेल्थ केयर को बढ़ाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. कोरोना महामारी के बाद बड़ी बिमारियों से लड़के की क्षमता बढ़ाने के लिए इस स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना आवश्यक है.
World Bank Support to India – किस काम के लिए खर्च होगा पैसा
भारत एक ऐसा देश है जिसने समय के साथ अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी बढ़ोतरी की है. लाइफ एक्स्पेक्टंसी भी अब भारत में पहले की तुलना में बढ़ गई है. 1990 में औसत आयु 58 साल थी, जो अब बढ़कर 69.8 हो गई है. ऐसे में सरकार को अब बेहतर स्वास्थ्य ढाँचे की जरुरत है. जो कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहे. सरकार वर्ल्ड बैंक के साथ मिलकर अब अपने हेल्थ केयर सिस्टम को मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़े