WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WordPress Website का Backup कैसे ले ?

WordPress Website का Backup कैसे ले ? : आप चाहते है कि WordPress पर आपकी Website का Backup लेना है तो आज हम आपको बताएँगे की वेबसाइट का फूल Backup कैसे Download करते है अगर आप अपनी वेबसाइट का फुल बैकअप डाउनलोड कर लेते हो तो आप अपनी वेबसाइट का डाटा को Secore रख सकते है तो दोस्तों हम आपको बता देना चाहता हूँ कि आज के टाइम में अपनी वेबसाइट का बैकअप लेना बहुत जरुरी है।

आपकी वेबसाइट पर आपका पूरा डाटा होता है। अगर आप कि वेबसाइट पर Error भी आ जाये या आपकी Website Hack भी हो सकती है तो  आज के टाइम में किसी भी Website का Backup रखना या होना बहुत ही आवश्यक होता है। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे कि वेबसाइट का फुल Backup कैसे लेते है ? और कैसे Download करते है ?

WordPress Website का Backup कैसे ले ?

अगर आप अपनी वेबसाइट के पोस्ट का बैकअप लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक All-in-one wp Migration Plugin Download करनी पड़ेंगी।

  • फिर आपको Export पर Click कर देना है तो सबसे पहले आपको अपनी WordPress पर Plugin पर Click करना है।
  • उसके बाद दोस्तों आपको प्लानिंग पर Click करना है और Search Box में All-in-one wp Migration Plugin को install कर लेना है।
  • दोस्तों इसको Install करने के बाद आप इससे प्लानिंग से अपने WordPress पर फूल Backup ले सकते है। ये Plugin बहुत से लोग इस्तेमाल करते है।
  • आपको सबसे पहले एक All-in-one wp Migration Plugin Download कर लेनी है और फिर आपको इस Plugin पर जाना है।
  • फिर दोस्तों आपको Export पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने एक पेज Open होगा Export To फिर आपको File पर क्लिक करना है।
  • जब आप File पर क्लिक करते है तो आपके सामने बैकअप कि प्रोसेस शुरू हो जाएँगी।

दोस्तों जब आपकी प्रोसेस 100% Complete हो जाएगी तब आपके सामने बैकअप डाउनलोड का Option आएगा फिर आपको प्रोसेस को स्टार्ट कर देना है और उसके बाद आपकी साइट का बैकअप Download होने लगेगा।

दोस्तों इस तरह से आप अपनी वेबसाइट का Full Backup डाउनलोड कर सकते है और आपको डाटा को सेव कर सकते है। इस प्रकार आप अपनी वेबसाइट का बैकअप कभी भी ले सकते है।

Mutual Fund में Invest कैसे करें ? इसके फायदे और नुकशान जानिए

मैं आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको समझ में भी आया होगा। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों के साथ ये जानकारी जरूर Share करें। आपका धन्यवाद।

Cpanel द्वारा बैकअप लेने से क्या हमारी वेबसाइट की स्पीड स्लो होती है ?

बुल्कुल नहीं , बैकअप लेने से किसी भी वेबसाइट की स्पीड स्लो नहीं होती है लेकिन फिर भी आपके मन में कोई आशंका है तो आप मैन्युअल बैकअप तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

WordPress Website backup लेने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है ?

वैसे तो आप किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते है लेकिन सबसे अच्छा और आसान तरीके से बैकअप लेने के लिए आप UpdraftPlus जैसे Plugin का प्रयोग कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top