Women Don’t Break coconut in Auspicious Work: आखिरकार क्यों किसी शुभ कार्यों में महिलाएं नहीं फोड़ती हैं नारियल, जानिए इसके पीछे का ज्योतिषी कारण

Women Don’t Break coconut in Auspicious Work: हिंदू धर्म के अंदर नारियल को बहुत ही शुभ माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य या फिर पूजा पाठ में नारियल को फोड़ा जाता है. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि यदि किसी पूजा पाठ, यज्ञ या फिर हवन में नारियल नहीं फोड़ा गया तो उस कार्य को अधूरा माना जाएगा. नारियल के जल को अमृत के समान माना गया है. लेकिन आपने कभी यह नोटिस किया होगा कि किसी भी शुभ कार्य में महिलाएं नारियल नहीं फोडती है. आइए जानते हैं इसके बारे में..

Women Don't Break coconut in Auspicious Work: आखिरकार क्यों किसी शुभ कार्यों में महिलाएं नहीं फोड़ती हैं नारियल, जानिए इसके पीछे का ज्योतिषी कारण

Image Source

नारियल में होता है त्रिदेव ओं का वास

शास्त्रों के अनुसार नारियल को श्रीफल माना जाता है. नारियल के अंदर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है. इसलिए नारियल को श्रीफल के नाम से जाना जाता है. मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि भगवान विष्णु ने जब पृथ्वी पर अवतार लिया था तो वे स्वर्ग से अपने साथ माता लक्ष्मी, नारियल के पेड़ और कामधेनु को अपने साथ लेकर आए थे. आपको बताना चाहेंगे कि नारियल में ब्रह्मा विष्णु और महादेव का वास होता है.

महिलाओं को नारियल नहीं फोड़ना चाहिए

किसी भी पूजा पाठ या फिर किसी शुभ कार्य के अंदर नारियल फोड़ा जाता है जो पुरुषों के द्वारा ही फोड़ा जाता है. किसी भी कार्य के अंदर नारियल महिलाएं नहीं फोड़ सकती हैं. शास्त्रों के अनुसार बताया जाता है कि महिलाएं पूजा पाठ में नारियल को चढ़ा तो सकती है लेकिन उसे फोड़ नहीं सकती क्योंकि महिलाओं द्वारा नारियल फोड़ना अशुभ माना जाता है. नारियल एक बीज रूप में होता है जो उत्पादन या प्रजनन का कार्य में करता है और स्त्री भी बीज के रूप में ही शिशु को जन्म देती है. इसलिए महिलाओं को नारियल नहीं फ़ोड़ना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार कहा गया है कि यदि कोई महिला नारियल फोड़ देती है तो उसे गर्भधारण करने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से महिलाओं की संतान को भी कष्ट भी होता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top