Whatsapp Update: WhatsApp एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग एप है जो हमारी जिंदगी में पूरी तरीके से घुलमिल गया है. समय के साथ ही WhatsApp में कई बदलाव हो रहे हैं. धीरे-धीरे व्हाट्सएप भी एक्सपेरिमेंट के साथ यूजर्स को नया नया फीचर्स लाकर दे रहा है. अब WhatsApp ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसमें एक बार भेजा गया मैसेज कभी डिलीट नहीं होगा और आप जब चाहे पुराने डिलीट किए गए मैसेज को वापस से प्राप्त कर पाएंगे. इस फीचर का नाम WhatsApp Kept Messages फीचर है. आइए जानते हैं इस फीचर से हमें और क्या-क्या फायदे होने वाले हैं.
रिपोर्ट की माने तो यह फीचर यूजर्स के लिए काफी लाभदायक साबित होने वाला है. अपनी चैट में से किसी भी स्पेसिफिक मैसेज को यूजर बुकमार्क कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को उस बुकमार्क को एक आइकन देने का मौका भी मिलेगा.
इस आइकन की मदद से जितने भी मैसेज गायब हो जाएंगे यह आइकन उनके लिए एक इंडिकेटर की तरह काम करेगा. जिस मैसेज को यूजर ने बुकमार्क किया है वह चैट हिस्ट्री से गायब नहीं रहेगा. व्हाट्सएप अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है और जल्द ही यह बेटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
यह फीचर व्हाट्सएप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्रकार के बीटा यूजर्स को उपलब्ध करवाएगा. साथ ही यह फीचर आपको व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन में भी देखने को मिलेगा. व्हाट्सएप ने अपनी रिपोर्ट में Kept Messages फीचर का प्रयोग करके भी दिखाया था.
Kept Messages फीचर की वजह से गायब हुए मैसेज स्टैंडर्ड व्हाट्सएप मैसेज में कन्वर्ट हो जाएंगे. जिसके बाद चैट के एक्सपायर होने के बाद भी हम इन मैसेज को एक्सेस कर पाएंगे. इसके लिए व्हाट्सएप के अंदर आपको अलग से सेक्शन मिलेगा.
व्हाट्सएप के अंदर डिसअपीयरिंग मैसेज एक ऐसा विकल्प होता है जिसमें यूजर इसको ऑन करने के बाद में एक समय सेट करते हैं तो आप जब किसी के साथ भी चैट करते हैं तो उस समय के अंदर वह चैट डिलीट हो जाती है, लेकिन Kept Messages फीचर के बाद आप डिलीट हुई चैट को दोबारा से एक तेज कर पाएंगे.
Read Also –