School Rules: स्कूल लाइफ हमारी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा होती है. वहां पर हम बहुत अच्छे दोस्त बनाते हैं जिनके साथ अक्सर ही समय बिताते रहते हैं. आज हम आपको ऐसी स्कूल की जानकारी देने जा रहे हैं जहां पर किसी भी प्रकार के रोमांटिक रिलेशनशिप रखना, गले लगाना, हाथ पकड़ना अथवा किसी भी प्रकार का फिजिकल टच करना प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस स्कूल को स्टूडेंट्स और अभिभावकों के गुस्से का सामना भी करना पड़ रहा है. लोग इस स्कूल के इस प्रकार के नियमों का विरोध भी कर रहे हैं.
School Rules में दिखी सख्ती
इस स्कूल के अंदर छात्रों द्वारा मोबाइल रखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. जब कोई छात्र स्कूल में मोबाइल लेकर आता है तो उसे सुबह प्रार्थना के समय ही तिजोरी में बंद कर दिया जाता है. उसके बाद छुट्टी होने पर ही उसे मिलता है. इसके साथ ही किसी अन्य स्टूडेंट्स के साथ किसी भी प्रकार की रोमांटिक रिलेशनशिप रखने की भी छूट नहीं है.
यह स्कूल इंस्टिट्यूट चेम्सफोर्ड एसेक्स की हाइलैंड्स स्कूल हैं. इतनी तीखी आलोचना होने के बाद भी स्कूल संचालकों का कहना है कि स्कूल अपने इस नियम के साथ ही जारी रहेगा. इस नियम की वजह से बच्चों को प्रोफेशनल बनने में प्रोत्साहन मिलता है जिससे उनके भविष्य में रोजगार लगने की संभावना बढ़ती है और आपस में एक दूसरे के प्रति सम्मान पैदा होता है, ऐसा स्कूल संचालकों का मानना है.
स्कूल संचालक ने इसके लिए एक नोटिस जारी किया है जिसमें बताया गया है कि, “एडमिनिस्ट्रेशन यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा कि कोई छात्र किसी भी प्रकार की शारीरिक संपर्क जैसे गले लगना, हाथ पकड़ना, थप्पड़ मारना जैसी क्रिया करें. इसके साथ ही बच्चों को स्कूल में मोबाइल रखने एक दूसरे के साथ रोमांटिक रिश्ता रखने की अनुमति भी बिल्कुल नहीं है. स्टूडेंट चाहे तो स्कूल के बाहर किसी भी प्रकार के संबंध रख सकते हैं.”
Read Also –