- Weather Report: भारत में इन दिनों मौसम में कई प्रकार का बदलाव देखने को मिल रहा है. कहीं पर मौसम हमें बहुत ज्यादा ठंडा तो कहीं पर बारिश देखने को मिल रही है. मौसम ने पलटी मारते हुए मध्यप्रदेश दिल्ली एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी की है. इसकी वजह से लग रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में हमें बारिश और देखने को मिल सकती है .उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कुछ जगह पर हल्की बारिश देखने को मिली है .इसके साथ ही मध्यप्रदेश के भी कुछ स्थानों में हल्की बारिश हमें देखने को मिली है.
अगले 24 घंटे की Weather Report
पिछले दिनों काफी ज्यादा सर्दी हमें देखने को मिली. इसके बाद अब तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हमें देखने को मिल रही है. पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान समेत देश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री से ऊपर उठकर 6 से 10 डिग्री के बीच में हो गया है. हालांकि अभी भी जम्मू कश्मीर लद्दाख और हिमाचल प्रदेश जैसे क्षेत्रों में हमें कड़क सर्दी और बर्फबारी देखने को मिल रही है.
आईएमडीबी ने मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है जिसके अनुसार हमें आने वाले कुछ दिनों तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख जैसे क्षेत्र में बर्फबारी देखने को मिलेगी. इसके अलावा दिल्ली के कुछ इलाकों में मंगलवार को भी बारिश देखने की पूरी संभावना है. 26 जनवरी तक हमें हल्की बारिश देखने को मिलेगी इसके बाद में तापमान में धीरे-धीरे और ज्यादा बढ़ोतरी होगी. बात करें दिल्ली के तापमान की तो यहां पर न्यूनतम 10 डिग्री टेंपरेचर हमें देखने को मिला है. दिन का तापमान अधिकतम 24 डिग्री देखने को मिला है.
अभी 24 घंटे में हमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. साथ ही जम्मू कश्मीर लद्दाख और मुजफ्फराबाद जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.
Read also