Vastu Tips: भारत के अंदर धार्मिक प्रवृत्ति के लोग बहुत ज्यादा रहते हैं. पूजा पाठ करना हमारी जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. हम सभी कोई भी शुभ कार्य करने से पहले पूजा-पाठ जरूर करते हैं. त्योहारों के ऊपर तो पूजा पाठ की ही जाती है. पूजा पाठ करते समय कुछ घटनाओं को बेहद शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज हम आपको तीन ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूजा पाठ करते समय नहीं गिरनी चाहिए, इन का गिरना अशुभ माना जाता है.
सिंदूर
पूजा की थाली में हम सिंदूर जरूर रखते हैं. कई बार ऐसा होता है कि सिंदूर जमीन पर गिर जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जमीन पर पूजा के दौरान सिंदूर का गिरना एक अपशगुन होता है. शास्त्रों के अनुसार सिंदूर का गिरना पति के ऊपर आने वाली आफत की तरफ इशारा करता है. अगर आपके हाथ से सिंदूर गिर गया है तो उस पर कभी भी झाड़ू से साफ नहीं करें बल्कि उसे किसी कपड़े से उठाकर जल में प्रवाहित करें.
प्रसाद
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके हाथों से अथवा पूजा की थाली से प्रसाद नीचे गिरता है तो यह आपके आने वाले कई कार्यों में बाधा की तरफ संकेत करता है. ऐसे में प्रसाद गिरने के तुरंत बाद उसे उठा लीजिए और माथे पर लगाकर ग्रहण कर लीजिए.
दीपक
पूजा के अंदर दीपक का बहुत बड़ा महत्व है. अगर आपके हाथ से दीपक गिर जाता है तो यह एक बहुत बड़ा शुभ संकेत माना जाता है. अगर आपके हाथ से दीपक गिरा है तो आप भगवान की तरफ हाथ जोड़कर उस दीपक को वापस उसके स्थान पर रख दीजिए.
Read Also –