Vastu Tips For Eating Food: आपने देखा होगा कि बहुत से लोग खाना खाने के बाद उसी थाली में हाथ धोते हैं. लेकिन आपको बताना चाहेंगे कि ऐसा करना गलत होता है हिंदू धर्म के अंदर अन्न को देवता के रूप में माना जाता है. इसलिए हमें खाना खाकर उसी थाली में हाथ नहीं धोना चाहिए क्योंकि इससे बचे हुए खाने का अपमान होता है और अन्नपूर्णा भी नाराज होती है. जिस घर में भी खाना खाने के बाद थाली में हाथ धोते हैं उस घर में दरिद्रता फैलती है और धन संपत्ति की हानि होती है. इसके और कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे आइए जानते हैं इन कारणों के बारे में..
खाने की थाली में नहीं धोना चाहिए हाथ
यदि आप खाने की थाली में ही हाथ धोते हैं तो लक्ष्मी माता और अन्नपूर्णा माता नाराज हो जाती है जिसकी वजह से घर में धन-संपत्ति की परेशानी बनी रहती है. खाने के बाद हमें थाली में झूठा खाना भी नहीं छोड़ना चाहिए और ना ही उसमें हाथ धोने चाहिए.
जितना खाना खा सके थाली में उतना ही खाना ले
आपने अधिकतर देखा होगा कि कई लोग ऐसे होते हैं जो अपनी क्षमता से भी ज्यादा खाना थाली में ले लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें खाने को फेंकना पड़ता है. थाली में झूठा खाना छोड़ देने से अन्न देवता नाराज होते हैं और ऐसे लोग पाप के भागीदार भी बनते हैं. इसलिए आपको जितनी भी भूख है और आपको जितना खाना है उतना ही खाना आप को थाली में लेना चाहिए.
एक साथ तीन रोटी थाली में नहीं परोसें
यदि आप किसी को भी खाना परोस रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको कभी भी थाली में 3 रोटी नहीं परोसनी है. थाली में तीन रोटी परोसने से अपशकुन होता है. ऐसा माना जाता है कि थाली में तीन रोटी किसी मृतक को समर्पित होती है. मान्यता के अनुसार थाली के अंदर तीन रोटी उस व्यक्ति को समर्पित होती है जिसकी मृत्यु हो गई हो.