Urvashi Rautela: प्रमोशनल इवेंट में जैसे ही उर्वशी रौतेला स्टेज पर चढ़ती है तो स्टेज पर चढ़ते ही ऋषभ पंत के नारे लगाए जाते हैं और पीछे से जोर-जोर से ऋषभ पंत चिल्लाने की आवाज आती है. यह सब सुनकर स्पीच देती हुई उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बार-बार रुक जाती है. इस दौरान उर्वशी रौतेला स्पीच देती है और ऋषभ पंत के नारे बंद ही नहीं होते हैं. ऋषभ पंत की वजह से उर्वशी रौतेला फिर से सुर्खियों में. उर्वशी रौतेला अपनी अपकमिंग फिल्म Waltair Veerayaa के प्रमोशन में बिजी है. इसके लिए उर्वशी रौतेला विशाखापट्टनम गई थी. प्रमोशनल इवेंट के वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि कैसे इवेंट में एक्ट्रेस को देख लोगों को क्रिकेटर ऋषभ पंत याद आ रहे हैं.
Urvashi Rautela को देखते ही लोग चिल्लाने लगे ऋषभ पंत का नाम
प्रमोशनल स्टेज पर जैसे ही उर्वशी रौतेला आती है तो उनके आने पर लोग जोर-जोर से ऋषभ पंत चिल्लाने लगते हैं. इस दौरान उर्वशी रौतेला स्पीच देती हुई बार-बार रुक जाती है इसके बाद भी लोगों ने नारे लगाने बंद नहीं किए लेकिन इस शोर के बावजूद भी उर्वशी रौतेला ने अपनी बात कही है और उर्वशी रौतेला स्टेज पर मेगास्टार चिरंजीवी की तारीफों के पुल बांधती हुई नजर आती है.
Urvashi Rautela हुई ट्रोल
स्टेज पर चढ़ने के बाद पीछे से लोग ऋषभ पंत का नाम चिल्लाते हैं लेकिन ऐसा एक्ट्रेस के साथ पहले भी हो चुका है. इस बीच उर्वशी रौतेला ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर कर अपनी नाराजगी जताई थी. उर्वशी रौतेला के सामने लोग क्रिकेटर का नाम लिए बिना नहीं रहते हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि यही वह प्यार है जो मुझे आगे ले जा रहा है. उर्वशी रौतेला के इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि ऋषभ ऋषभ सुनने में क्यों आ रहा है और दूसरे यूजर ने कहा कि भीड़ ऋषभ पंत के नारे लगा रही है. उर्वशी रौतेला प्रमोशनल इवेंट पर रेड साड़ी पहनकर पहुंची इसमें वे स्टनिंग लग रही थी.
Waltair Veerayya मूवी के एक्ट्रेस का आइटम सॉन्ग
13 जनवरी को उर्वशी रौतेला की फिल्म Waltair Veerayya रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में चिरंजीवी, रवि तेजा और श्रुति हसन लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के आइटम सॉन्ग में उर्वशी रौतेला है. इस फिल्म के आइटम सॉन्ग को बहुत लोगों ने पसंद किया. फिल्म के आइटम सॉन्ग में उर्वशी रौतेला मेगास्टार चिरंजीवी के साथ शानदार डांस करती हुई नजर आती है. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela अपने काम से कम बल्कि ऋषभ पंत की वजह से ज्यादा लाइमलाइट रहती है.
Read Also –