UPPSC PCS Notification 2023: नौकरी की तैयारी करने वाले युवकों के लिए एक खुशखबरी है. यदि आप भी यूपी पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. तो आपका इंतजार का समय खत्म हुआ. यूपीपीएससी ने पीसीएस परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही इस परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को यदि इस भर्ती में आवेदन करना है तो वह 3 अप्रैल तक शुल्क भुगतान कर सकते हैं.
UPPSC PCS Notification – आवेदन 3 मार्च से 6 अप्रैल तक
यूपीपीएससी द्वारा जारी की गई भर्ती के लिए 3 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. यूपीपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा, यदि आपका इस भर्ती में चयन हो जाता है तो आप अपना करियर बना सकते हैं. आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती की अधिसूचना जरूर पढ़ ले. इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2023 तक है.
UPPSC PCS Notification – योग्यता
उम्मीदवारों को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए निम्न योग्यताओं को पूरा करना होगा, योग्यता की जानकारी आप यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. यदि आप सभी पात्रों को पूरा करते हैं, तो आप आसानी से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि आप आरक्षित वर्ग से आते हैं, तो आपको सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़े