Upcoming Bollywood Movies of 2023: पिछले साल बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से ज्यादा अच्छा नहीं रहा. कई फिल्मों को बॉयकॉट का सामना करना पड़ा अच्छी होने के बाद भी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो ज्यादातर फिल्में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुई. पिछले साल साउथ फिल्मों का ज्यादा बोलबाला रहा और बॉक्स ऑफिस पर इन्होंने जबरदस्त कमाई की. साल 2023 के अंदर बॉलीवुड फिल्में कैसा प्रदर्शन करने वाली है यह देखने वाली बात होगी. साल 2023 की बड़ी शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म पठान के साथ हो रही है. यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. आज हम आपको ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जो साल 2023 के अंदर बड़ा धमाल मचा सकती हैं.
Upcoming Bollywood Movies of 2023
बड़े मियां छोटे मियां
इस फिल्म के अंदर आपको अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी देखने को मिलेगी. यह फिल्म इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है. इस साल के अंत तक आपको यह फिल्म रिलीज होती हुई नजर आएगी.
टाइगर 3
सलमान खान की टाइगर सीरीज हमेशा से ही दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आती रही है. इस साल दिवाली के मौके पर आपको यह फिल्म देखने को मिलेगी. टाइगर 3 के अंदर एक बार फिर से कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे.
आदि पुरुष
ओम रावत के निर्देशन में बनी यह फिल्म काफी ज्यादा चर्चा में रही है. 500 करोड़ के भारी-भरकम बजट से बनी यह फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के अंदर आपको प्रभास सैफ अली खान और कृति सेनन नजर आने वाले हैं.
जवान
शाहरुख खान इस साल फिल्म पठान के बाद में एक और फिल्म लेकर आने वाले हैं जिसका नाम जवान है. इस फिल्म का निर्माण साउथ फिल्मों के सुपरहिट निर्देशक एटली कुमार कर रहे हैं. यह फिल्म आपको 2 जून को देखने को मिलेगी.
भोला
फिल्म दृश्यम दो अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर रही है. इसके बाद यह अगली फिल्म भोला लेकर आ रहे हैं जिसको इन्होंने खुद ही डायरेक्ट किया है. यह फिल्म आपको 30 मार्च को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
शहजादा
कार्तिक आर्यन की है फिल्म साउथ इंडियन फिल्म का हिंदी रिमेक है. यह हमें 10 फरवरी को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. इस फिल्म के अंदर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिलेगी.
Read Also-