Umran Malik: भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी को लेकर चर्चा में है. इस समय श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया T20 सीरीज खेल रही है. श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज शुरू होने से पहले ही उमरान मलिक ने दावा किया था कि वह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड जरूर तोड़ देंगे और जिस तेज रफ्तार में इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी की है उसको देखकर हमें बिल्कुल भी शक नहीं होगा.
उमरान मलिक (Umran Malik) ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जिसका सामने खड़े बल्लेबाज के पास कोई विकल्प नहीं था और वह अपना विकेट गंवा बैठे. ऐसा लग रहा है कि उमरान मलिक कुछ ही समय में शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लेंगे. आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने 2003 के वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी जो आज तक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. आज तक कोई भी गेंदबाज इस रिकॉर्ड को छू नहीं पाया है लेकिन उमरान मलिक की गेंदबाजी को देखकर लगता है कि वह जल्द ही यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
Umran Malik on Fire🔥
Umran malik took wicket of Dashun Shanaka by bowling at 155 Km.. OMG! #UmranMalik #INDvSL pic.twitter.com/yqVeADBUxV— NAFISH AHMAD (@nafeesahmad497) January 3, 2023
श्रीलंका के कप्तान के पास नहीं था Umran Malik की गेंद का जवाब
आपको बता दें कि उमरान मलिक (Umran Malik) की 155 किलोमीटर रफ़्तार की गेंद जब श्रीलंका के कप्तान दासून सनाका के सामने आई तो इनको कुछ समझ नहीं आया और इन्होंने ऑफ साइड में एक शॉट खेल दिया, सामने यूज़वेंद्र चहल थे जिन्होंने बहुत ही आसान कैच ले लिया. इस तेज रफ्तार केंद्र को सनाका बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और 27 बॉल पर 45 रन बनाकर आउट हो गए. भारत की जीत में इस विकेट का सबसे अहम योगदान रहा है. उमरान मलिक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.
श्रीलंका के खिलाफ हुए इस T20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. इसमें दीपक हुडा और अक्षर पटेल ने 68 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में सिर्फ 160 रन ही बना पाई और भारतीय टीम 2 रनों से यह मैच जीत गई.
Read Also –