Twitter से पैसे कैसे कमाए यदि आप ट्विटर का उपयोग करते है और इसके जरिये पैसे कामना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है क्योकि यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत खास रहने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे आसान तरीके बताएँगे जिनका उपयोग करके आप Twitter से हर दिन पैसे कमा सकते है।
ट्विटर एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसका इस्तेमाल लाखो करोडो लोग करते है वैसे तो ट्विटर पर डेली अजीबो गरीब हैश टैग्स के ट्रेड्स से लबालब भरा हुआ होता है लेकिन ट्विटर का इस्तेमाल अधिकतर प्रोफेशनल और अमीर लोग ज्यादा करते है। इसलिए आपने देखा होगा कि आमतौर पर लोग व्हाट्सप्प ,इंस्टाग्राम ,फेसबुक आदि सोशल मिडिया का उपयोग करते है लेकिन ट्विटर का उपयोग आम लोग बहुत कम करते है।
यदि आप लोग इसका इस्तेमाल करते है तो आप इस पर केवल ट्वीट करने के लिए काम में लिया होगा पैसे कमाने के लिए नहीं किया होगा। Twitter एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है जिस जगह भी ऑडियंस होती है वहां पैसे कमाने के अवसर अपने आप पैदा हो जाते है।
Twitter पर आज लाखो करोड़ों की संख्या में इस पर एक्टिव है ऐसे में यह पर हर कोई अपना बिज़नेस करना चाहेगा हालाँकि ट्विटर में ऐसा कोई फीचर नहीं है जिससे आपको लग रहा हो की ट्विटर से पैसे कमाया जा सके। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं की इससे पैसे नहीं कमाए जा सकते है चलिए जानते है Twitter Se Paise Kaise Kamaye उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा अगर आपको अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें।
Twitter से पैसे कमाने के तरीके
आपको यहाँ पर जो भी तरीका बताया जायेंगा वे सभी तरीके वेरिफाइड है क्योकि इससे लाखों लोग पैसा कमा रहे है। यहां पर बताये गए सभी तरीकों का उपयोग करके आप सभी लोग भी पैसा कमा सकते है। चलिए तरीके जानते है कौन कौन से है।
1.Twitter में Ticket Spaces से पैसे कमाए
यह एक प्रकार का ट्विटर का मोनेटाइजेशन स्किम है ,यह आपको पता होगा कि आप ट्विटर पर इवेंट क्रिएट कर सकते है। ट्विटर के मोनेटाइजेशन कि सहायता से आप इन टिकेट्स पर पैसे ले सकते है। यानी कि आप इनको Paid कर सकते है जब आपके इवेंट में ज्वाइन होना चाहेगा तो उसे आपके द्वारा सेट किये गए पैसे भरने होंगे जितने भी रुपये के टिकट बिकेंगे उनमे से 97% रुपए आपको मिलेंगे और 3% Twitter अपना चार्ज के रूप में ले लेंगा
यह तरीका केवल उन लोगो के लिए है जिसका ट्विटर अकाउंट मोनेटाइजेशन हो रखा है मोनेटाइजेशन के लिए आपके अकाउंट पर 1000 फोल्लोवेर होने चाहिए तभी आपका अकाउंट मोनेटाइजेशन होता है। Twitter के इस इवेंट कि मदद से आप लोग जो भी पैसे कमाएंगे वे सीधा आपके बैंक अकाउंट में आ जायेंगे। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार यूट्यूब से पैसे आते है।
2. Twitter पर Affiliate Marketing से पैसे कमाना
आप Twitter पर पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते है। ऐसे और भी बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जिससे Affiliate Marketing करके पैसे कमाए जा सकते है जैसे अमेज़ॉन इबे और गोडैडी और भी ऐसे प्लेटफॉर्म है जिनकी गिनती भी नहीं कि जा सकती है। आप इनमे से किसी भी प्लेटफॉर्म से जुड़ कर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है। यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब नहीं जानते है तो मैं आपको बता देता हूँ कि इसका साधारण मतलब यह है कि जब आप किसी दूसरे की सर्विस या प्रोडक्ट को अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से सेल करना होता है अर्थात बेचने होते है तो वह प्लेटफॉर्म आपको कुछ कमीशन देता है
उद्हारण से साझे तो अगर आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट की 100 रुपए की सेल करते है तो वो आपको कम से कम 20 या 30 रुपए का कमीशन देता है।
आज के समय में जो भी वस्तु ऑनलाइन बिकती है आप उनके साथ जुड़कर Affiliate Marketing कर सकते है। आज कल लगभग हर एक सर्विस स्टोर और साइट का अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम होता ही है। Twitter पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके ट्विटर अकाउंट पर फोल्लोवेर की संख्या अधिक होनी चाहिए। उन लोगों के इंटरेस्ट के हिसाब आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।
Safety Officer क्या है : Safety Officer कैसे बने : Safety Officer कोर्स कैसे करें ?
3. Twitter में Refer & Earn Program Join करके पैसे कमाना
आप Twitter पर पैसे कमाने के लिए Refer & Earn Program में इनरोल होकर भी कमा सकते है आज के समय में बहुत सारे Refer & Earn प्रोग्राम अवेलेबल है और बहुत सारे एप्लीकेशन भी है जिसे ट्विटर पर शेयर करके अच्छा खाशा अमाउंट मिल जाता है।
उदाहरण के लिए अगर आप शेयर मार्किट की कुछ खाश एप्लीकेशन जैसे Upstox ,Zeerodha ,AngelOne आदि बहुत सारे एप्लीकेशन है जो रेफेर करने एक अच्छा अमाउंट देते है जिसे आप ट्विटर की मदद से शेयर करके पैसे कमा सकते है। और भी बहुत से फिल्ड में Refer & Earn प्रोग्राम चलते है जिसको रेफेर करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आप गूगल पर देख सकते है।
4. Twitter पर Blogging करके पैसे कमाए
आप Twitter पर ब्लॉग्गिंग भी कर सकते है। अगर आप बोल्ग्गिंग के बारें नहीं जानते है तो हम आपको बता देते है कि किसी को लिख कर कुछ समझाना ब्लॉग्गिंग कहलाता है। अगर आप इसे बड़े स्तर पर करते है तो आप ब्लॉग्गिंग के जरिये सफल हो सकते है। ट्विटर पर बहुत से अपना ब्लॉग बनाकर शेयर कर रहे और वह सक्सेफुल है। आप भी इन कि तरह सफल बन सकते है।
इसके लिए आपको ट्विटर पर ब्लॉग्गिंग करने के लिए सबसे पहले कोई कटेगरी को सलेक्ट करना होगा क्योकि आप एक कटेगरी के जरिये जल्दी और एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते है। आप जिस कटेगरी को सेलेक्ट करते है उससे रेलेटेड चीज ही अपने ब्लॉग पर डाले। ब्लॉग अच्छा होने पर ट्विटर पर आपके फॉलोवर बढ़ते रहेंगे जिससे आपको स्पोंसरशिप मिल सकती है और आप ब्लॉग्गिंग से अच्छे पैसे कमा सकते है।
5. Twitter में Traffic Redirection से पैसे कमाए
किसी भी सोशल मिडिया एप्लीकेशन से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका ट्रेफिक रेडिरेक्शन ही होता है आपकी Twitter कि ऑडियंस को आप अपनी वेबसाइट या यूट्यूब पर लेकर जा सकते है यदि आपके ट्विटर अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोवर होने से आप उन्हें यूट्यूब चैनल पर ले कर आ सकते है और विडिओ पर व्यूज बड़ा सकते है। बहुत सारे गेमिंग चेंनल आज के समय में ऐसा कर रहे है क्योकि ट्विटर पर गेमिंग कटगरी में कम्पटीशन नहीं था इसलिए बहुत सारे गेमिंग चैनल ने अपना अकाउंट बनाया और जब वे ट्विटर पर फेमस हो गए तो वे उस ऑडियंस को यूट्यूब पर लेकर जा सकते है
Twitter से पैसे कमाने से संबंधित FAQ
Twitter क्या होता है ?
ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट है जिससे आप ट्वीट करके अपनी बात को दूसरे लोगो तक पंहुचा सकते है।
Twitter में स्पोंसरशिप से कितने पैसे मिलते है ?
यह आपके ट्विटर अकाउंट के फॉलोवर्स और एक्टिव फॉलोवर्स पर निर्भर करता है। जिनके अकाउंट एक्टिव है और जो ऑनलाइन आते रहते है उन लोगो से आपको अधिक पैसे मिल सकते है क्योकि वो आपको फॉलो करते है।