Tractor: ट्रैक्टर किसान का सच्चा साथी होता है. खेती करने के अंदर ट्रैक्टर का बहुत ज्यादा उपयोग होता है. ट्रैक्टर की बनावट की बात करें तो वह बाकी वाहनों से काफी अलग होती है. क्या आपने कभी इसकी बनावट को ध्यान से देखा है. इसके आगे के टायर छोटे होते हैं जबकि पीछे के टायर बहुत बड़े होते हैं. क्या आपके दिमाग में कभी ऐसा आया है कि ट्रैक्टर का यह डिजाइन क्यों होता है. ट्रैक्टर का उपयोग खेती-बाड़ी के साथ ही कई प्रकार के उद्योग धंधों में भी होता है. ट्रैक्टर की वजह से किसानों को बहुत ज्यादा मदद होने लगी है और खेती का काम पहले की तुलना में आसान हो गया है. ट्रैक्टर की स्ट्रक्चर इसको बाकी वाहनों से अलग बनाती है. आज आपको बताते हैं कि Tractor के आगे के टायर इतना छोटे और पीछे का टायर इतने बड़े क्यों रखे जाते हैं.
Tractor के टायर छोटे बड़े क्यों होते है?
अक्सर हम देखते रहते हैं कि कई बार बाइक कार अथवा अन्य साधन कीचड़ अथवा गीली चिकनी मिट्टी के अंदर आसानी से फंस जाते हैं और वहां से उनका निकलना आसान नहीं होता है. ट्रैक्टर का यह डिजाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि खेती-बाड़ी के दौरान गीली मिट्टी अथवा चिकनी मिट्टी के अंदर फस जाने के बाद भी यह आसानी से बाहर निकल सके. ट्रैक्टर आसानी से उन सभी जगह पर चलता है जहां पर अन्य साधन नहीं चल सकते हैं. इसके पीछे इसका यह डिजाइन है.
Tractor के पीछे वाले बड़े टायरों में बड़ी-बड़ी दरारें बनी हुई रहती हैं जिसकी वजह से मिट्टी के अंदर जरूरी घर्षण मिलता है. जहां पर टायर आसानी से बाहर निकल जाते हैं. ट्रैक्टर को गीली जगह पर चलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है.
ट्रैक्टर के अन्य उपयोग की बात करें तो सामान ढोने के लिए भी ट्रैक्टर का उपयोग किया जाता है. ऐसे में ट्रैक्टर के बड़े टायर संतुलन बनाने में बहुत मदद करते हैं. जबकि आगे वाले छोटे टायर ट्रैक्टर को चलाते समय दाएं और बाएं घुमाने में मददगार साबित होते हैं. क्योंकि छोटे टायर आसानी से घूम जाते हैं. अगर ट्रैक्टर के आगे के टायर हम बड़े कर देते हैं तो इन्हें चलाने में बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़े:
- Delhi Free Electricity: दिल्ली सरकार अब नहीं देगी फ्री बिजली, इन लोगों पर गिरेगी गाज
- Indian Railways Rules: रेलवे में रात में यात्रा करते समय ध्यान रखे ये रूल, नहीं तो कट सकता है चालान
- PAN- Aadhaar Linking Benefits: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करेंगे तो नहीं मिलेंगे ढेरों फायदे, ये रही लाभ की लिस्ट