Team India Ranking: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर आ गई है. पहले टीम इंडिया T20 रैंकिंग में नंबर वन थी लेकिन अब दोनों फॉर्मेट में नंबर वन पर आ गई है. इसके अतिरिक्त टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर है.
इस बार वनडे वर्ल्ड कप इंडिया में ही खेला जाएगा. इसलिए यह बात टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड को मात देकर बेहतरीन जीत दर्ज की है. 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में दमदार जीत के साथ टीम इंडिया ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है. इसके साथ ही टीम इंडिया अब दोनों फॉर्मेट में नंबर वन रैंकिंग पर आ गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी ने टीम इंडिया को आगे पहुंच गया है.
Team India Ranking in T20 and ODI
वनडे और टी20 के बाद अगर टेस्ट रैंकिंग को देखा जाए तो वहां पर भी इंडिया का दूसरा स्थान है. टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टीम एक नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया के साथ फरवरी में टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो रही है. यदि यह टेस्ट सीरीज इंडिया टीम जीती तो इंडिया टीम टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर वन पर आ जाएगी. हम आपको बताना चाहेंगे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को आईसीसी रैंकिंग में टॉप 2 में रहना जरूरी होगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच का हाल
तीसरे वनडे में इंडिया टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. इंडिया टीम ने 9 विकेट पर 385 रन बनाए. टीम इंडिया के शुभ्मन गिल और रोहित शर्मा ने दमदार पारी खेली है. शुभ्मन गिल ने 112 और रोहित शर्मा ने 101 रन बनाए हैं. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने 54 रन की तूफानी पारी खेली है. न्यूजीलैंड टीम के जेकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन शानदार विकेट चटकाए हैं.
न्यूजीलैंड टीम 385 रनों का लक्ष्य करते हुए 295 रन ही बना पाई. न्यूजीलैंड की तरफ से डिवोन कॉन्वे ने 138 रनों की शानदार पारी खेली है और इसके अलावा टीम इंडिया के कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट चटकाए हैं. भारत ने इस सीरीज को क्लीन स्वीप के साथ जीता है.
Read Also-