Tata Technologies IPO: टाटा ग्रुप देश की जानी-मानी कंपनियों में से एक है. पिछले दो दशक के अंदर टाटा टेक्नोलॉजीज अथवा टाटा ग्रुप का कोई भी आईपीओ नहीं आया है. लेकिन अब टाटा ग्रुप ने टाटा टेक्नोलॉजीज के स्टॉक को एक्सचेंज पर लिस्ट करने की तैयारी कर ली है. टाटा ग्रुप इसके लिए जल्द ही एक आईपीओ लॉन्च करने वाला है. इसके लिए हाल ही में टाटा ग्रुप में शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी के पास में इस आईपीओ से संबंधित रिड्राफ्ट पेपर भी सबमिट किए हैं. टाटा ग्रुप के इस आईपीओ को लेकर निश्चित रूप से इन्वेस्टर्स के बीच में एक्साइटमेंट का माहौल है.
Tata Technologies IPO – 9 मार्च को DRHP दाखिल
टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने 9 मार्च 2023 को आईपीएल से संबंधित ड्राइवर पेपर सेबी के पास सबमिट किए हैं. इस आईपीओ के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा मोटर्स के हिस्सेदारी बेचने वाली है. इसके लिए शेयर बाजार के अंदर शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. यह आईपीओ पूरी तरीके से ऑफर फॉर सेल होगा अर्थात यहां पर टाटा मोटर्स के शेयर बेचे जाएंगे.
Tata Technologies IPO – टाटा टेक्नोलॉजीज की प्रमोटर कंपनी टाटा मोटर्स
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज के इस आईपीओ के अंदर कुल 9.57 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे, टाटा टेक्नोलॉजीज के अंदर टाटा मोटर्स लगभग 75% हिस्सेदारी रखती है. वहीं सिंगापुर बेस्ट इन्वेस्टमेंट अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड के पास में लगभग 9% की हिस्सेदारी है. टाटा कैपिटल ग्रोथ के पास लगभग 4.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
4000 करोड रुपए का हो सकता है Tata Technologies IPO
टाटा टेक्नोलॉजी का यह आईपीओ लगभग 3500 से 4000 करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है. इस आईपीओ के जरिए 81,133,706 शेयर्स टाटा मोटर्स के, 9716853 शेयर्स अल्फा टीसी होल्डिंग के, 4858425 शेयर्स टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड के बेचे जा रहे हैं. आईपीओ के अंदर 35% कोटा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा जाएगा.
यह भी पढ़े