Suzlon: अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो निश्चित रूप से पेनी स्टॉक्स पर जरूर नजर रखते होंगे. एनर्जी सेक्टर का एक जाना पहचाना स्टॉक सुजलॉन एनर्जी है. अब तक इसने इन्वेस्टर को कंगाल ही किया है लेकिन साल 2023 में यह इन्वेस्टमेंट करने वालों को जबरदस्त रिटर्न्स दे सकता है. आज बुधवार को यह स्टॉक ₹10.40 पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट की माने तो यह एनर्जी स्टॉक इस साल के अंत तक ₹20 के प्राइस तक पहुंच सकता है. ऐसे में आपका इन्वेस्टमेंट किया गया पैसा 1 साल में डबल होकर मिलने की उम्मीद है.
कभी ₹390 का था Suzlon शेयर
11 जनवरी 2008 को सुजलॉन एनर्जी सेक्टर का एक बहुत ही बड़ा शेयर माना जाता था. उस समय इसका प्राइस ₹390 था लेकिन उसके बाद यह स्टॉक लगातार टूट रहा है और अब ₹10.40 पर आ गया है. Suzlon पवन ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाली एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. साल 2020 में इस कंपनी का शेयर प्राइस 17 जनवरी को 2.50 रूपये पर आ गया था. उसके बाद से अब तक यह स्टॉक सिर्फ तेजी ही दिखा रहा है और 2023 में उम्मीद की जा रही है कि यह रिकॉर्ड तेजी के साथ आगे बढ़ेगा.
Read Also –
- School Closed: सर्दी के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने लिया निर्णय, इन 5 राज्यों में बंद हुए सभी स्कूल
- Mutual Fund में Invest कैसे करें ? इसके फायदे और नुकशान जानिए
- Share Market के फायदे और नुकशान , Share Market के बारे में कैसे सीखे ?
Suzlon Price History
पिछले 1 महीने की बात करें तो सुजलोन ने अपने इन्वेस्टर्स को 7% का रिटर्न दिया है. वही पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 75% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि जब आप 5 साल का पैटर्न देखते हैं तो इसने अपने इन्वेस्टर को 25% का नुकसान दिया है. पिछले 12 सप्ताह का हाईएस्ट ₹12.15 है तो वही लोवेस्ट ₹5.42 रहा है.
To take the Indian energy transition journey a notch higher, integrating multiple energy policies is a must. The Suzlon Group intends to curate this integration, thereby giving rise to equal opportunities for all. pic.twitter.com/nmCjIc0qxH
— Suzlon Group (@Suzlon) December 27, 2022
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इन्वेस्टर्स को सुजलॉन एनर्जी शेयर खरीदने की सलाह दी है. इनके अनुसार साल 2023 में सुजलॉन एनर्जी स्टॉक एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक के रूप में उभर सकता है.
(Disclaimer: यहां पर जो जानकारी हमने दी है वह किसी भी प्रकार की सलाह नहीं है यहां पर आपको सिर्फ इस शेयर की परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है. किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले ले क्योंकि शेयर बाजार निवेश जोखिमों के अधीन है.)