Suryakumar Yadav ने क्रिकेट में अपना नाम एक अलग इतिहास के रूप में बना लिया है. सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में फिफ्टी और शतक लगाने के साथ इंडिया टीम में अपनी टॉप रैंकिंग हासिल कर ली है. सूर्यकुमार यादव बड़े खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब है.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लगातार उपलब्धियां हासिल करते ही जा रहे हैं. सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने उनके फैन फॉलोइंग को बढ़ा दिया है. सूर्यकुमार यादव ने T20 टीम में अपनी रैंक को मजबूत बना लिया है. सूर्यकुमार यादव धीरे-धीरे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचने वाले हैं. इस समय सूर्यकुमार यादव के 908 पॉइंट हैं. यदि सूर्यकुमार यादव 8 अंक और हासिल कर लेते हैं तो वह आईसीसी रैंकिंग में बेस्ट प्लेयर बन जाएंगे. इंग्लैंड के क्रिकेटर डेविड मलान की 915 रेटिंग है. जब सूर्यकुमार यादव 916 की रेटिंग पर पहुंच जाएंगे तो इंग्लैंड के मशहूर क्रिकेटर डेविड मिलन का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा और इंडिया टीम में सूर्यकुमार यादव को बेस्ट प्लेयर के रूप में जाना जाएगा. इंडिया टीम में सूर्यकुमार यादव ने काफी नाम कमा लिया है.
Suryakumar Yadav ने फिंच, कोहली और बाबर को भी पछाड़ा
सूर्यकुमार यादव ने बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. सूर्यकुमार यादव विराट कोहली, बाबर आजम और एरोन फिंच जैसे बड़े खिलाड़ियों को भी पछाड़ दिया है. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के बाद सूर्यकुमार को काफी फायदा मिला है. इन मैचों में सूर्य कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही उन्होंने तीसरे मैच में नाबाद शतक लगाया था. इन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से सूर्यकुमार यादव को 25 पॉइंट्स का फायदा हुआ था. इन ताबड़तोड़ पारियों के बाद सूर्यकुमार यादव ने 900 से ज्यादा पॉइंट्स की रेटिंग हासिल कर ली है.
Read Also –