Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार देश की बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का संचालन करती है. जिसके अंतर्गत आप बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवा कर उनके लिए बचत कर सकते हैं. सरकार ने इस योजना में एक नया अपडेट कर दिया है जिसके अंतर्गत देश का खजाना बेटियों के लिए खोल दिया है. अब इस योजना के माध्यम से देश की हर बेटी को लाभ मिलना निश्चित हो गया है.
सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मिलने वाली ब्याज दर पर बढ़ोतरी कर दी है. ऐसे में अगर आप इस योजना के अंतर्गत इन्वेस्टमेंट करते हैं अथवा करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि सुकन्या समृद्धि योजना हमारी बेटियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
Sukanya Samriddhi Yojana में मिलेगा बेटियों को ज्यादा ब्याज
इस योजना के अंतर्गत पहले 7.4% का ब्याज दिया जाता था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8% कर दिया गया है, जिसकी वजह से आपको मिलने वाले ब्याज की राशि पर बहुत गहरा असर पड़ेगा.
इस योजना के ऐलान के बाद में सरकार ने हाल ही में इस की ब्याज दर में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. जिसकी वजह से बेटियों को आप पहले की तुलना में ज्यादा लाभ मिलेगा. अगर आपने अभी तक अपनी बेटी के लिए इस योजना में अकाउंट ओपन नहीं करवाया है तो जल्दी से करवा लीजिए.
योजना की कुछ अन्य बातें
इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियों के लिए लाभ लिया जा सकता है. 10 साल से कम उम्र की किसी भी लड़की के लिए आप इस योजना के अंतर्गत खाता खोल सकते हैं और उसके लिए इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर सकते हैं. ₹250 से आप इसमें इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर सकते हैं. बाद में आपको एक साथ बड़ी रकम मिल जाएगी. आप इस योजना के अंतर्गत हर साल अधिकतम 1.5 लाख रूपये का इन्वेस्टमेंट कर सकते है.