Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की कन्याओं के लिए शुरू की गई योजना है जिसमें आपके द्वारा जमा की गई राशि पर 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के अंदर केंद्र सरकार की यह योजना कन्याओं तक लाभ पहुंचाने में बुरी तरीके से फेल साबित हुई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना और बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना था लेकिन यह योजना छत्तीसगढ़ में दम तोड़ चुकी है. यहां पर बेटियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 3 सालों में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 28000 बेटियों का जन्म हुआ है. इस योजना के तहत सिर्फ 5000 बेटियों का ही खाता खोला गया है. बाकी को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है. इसकी मुख्य वजह महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता हैं. साथ ही इस योजना के अंतर्गत नियुक्त किए गए प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने इस योजना के बारे में जानकारी नहीं ली.
Sukanya Samriddhi Yojana क्या है?
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस योजना का संचालन कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और बेटियों की समृद्धि के लिए शुरू की थी. 10 साल की आयु से कम की बालिकाओं का इसके अंतर्गत खाता खोला जाता है और उसमें आपको मासिक अथवा सालाना राशि जमा करवानी होती है. यह राशि आपकी बेटी के नाम पर जमा होती है. जमा की गई राशि पर आपको बहुत ही अच्छा ब्याज मिलता है.
बस्तर जिले में इस प्रकार की इस योजना को लेकर लापरवाही के बारे में महिला एवं बाल विकास के अधिकारी का कहना है कि योजना का प्रचार प्रसार जोर शोर से हो रहा है लेकिन यह जमीनी स्तर से जुड़ा हुआ नहीं होने की वजह से लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है और इसका प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा किया जाना चाहिए.
Read Also-