Subsidy On Wheat Harvester रीपर बाइंडर मशीन: जल्द ही सभी किसान गेहूं की फसल की कटाई करने वाले हैं. कटाई का यह सीजन जल्द ही शुरू होगा. कटाई के अंदर किसानों को बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होती है और इसमें समय भी बहुत लगता है. ऐसे में एग्रीकल्चर की कई प्रकार की मशीनें किसानों की मदद कर सकती हैं. किसान जब कटाई करते हैं तो उसके बाद पराली की समस्या भी बहुत रहती है. खेतों में निकलने वाली घास-फूस, पराली अक्सर पशुओं के लिए चारे के रूप में उपयोग की जाती है. हाल ही में आयोजित हुए कृषि महोत्सव के अंदर किसानों के लिए एक मशीन आकर्षण का केंद्र बन गई. आइए जानते हैं इसके बारे में..
Subsidy On Wheat Harvester – रीपर बाइंडर मशीन
हाल ही में कोटा के अंदर एक कृषि महोत्सव आयोजित किया गया था. यहां पर रीपर बाइंडर मशीन को किसानों के लिए प्रस्तुत किया गया. इस मशीन की विशेषता यह है कि 1 एकड़ फसल की कटाई यह मशीन सिर्फ 1 घंटे में कर देती है. इस मशीन की मदद से आप गेहूं, धान, जो, सरसों, बाजरा आदि आराम से काट सकते हैं. इस मशीन की मदद से कटाई करने पर फसल कटकर साइड लग जाती है और उसकी पूली भी बन जाती है. 5 फीट लंबाई तक की फसलें आप इसकी मदद से आराम से काट सकते हैं. एक घंटा इस मशीन को चलाने के लिए लगभग 1 लीटर तेल लगता है.
सरकार दे रही अनुदान
सबसे अच्छी बात यह है कि सरकार इस मशीन को खरीदने पर किसानों को 50% की सब्सिडी दे रही है. अलग-अलग साइज और विशेषताओं के साथ उपलब्ध इस मशीन की कीमत ₹50000 से लेकर ₹500000 के बीच में है. आप अपनी जरूरत के अनुसार रीपर बाइंडर अथवा रीपर बाइंडर मशीन खरीद सकते हैं.
कहां से खरीदें
रीपर ग्राइंडर मशीन खरीदने के लिए आपको अपने जिले के कृषि विभाग में जाना होगा. आपको अपने साथ आधार कार्ड, जमीन के कागजात, बैंक की पासबुक जैसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स में लेकर जाना है. वहां पर आपको इस मशीन को खरीदने की सारी प्रोसेस समझा दी जाएगी.
Read Also-
- Kisan Scheme: किसानो के लिए केंद्र सरकार की सबसे शानदार स्कीम, नहीं होने देंगे किसानो का नुकसान
- PM Kisan Tractor Yojana क्या है? क्या सच में इस योजना में किसानो को ट्रेक्टर मिल रहा है? जाने पूरी सच्चाई
- Free Laptop Yojana की सच्चाई जानकार उड़ जायेंगे होश, PIB फैक्ट चेक ने खोली पोल