WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Stock Market: 600 रूपये का शेयर आया 10.65 रूपये पर, कंपनी हुई दिवालिया, अब 2023 में धूम मचा रहा यह शेयर

Stock Market: अनिल धीरूभाई अंबानी की कंपनी रिलायंस इस समय कर्ज में डूबी हुई है. इन दिनों यह कंपनी दिवालिया घोषित हो चुकी है और इसे जल्द ही दूसरी बड़ी कंपनियों द्वारा अधिग्रहण कर लिया जाएगा. पिछले पांच कारोबारी सत्र में रिलायंस कैपिटल के शेयर में तेजी से अपर सर्किट लगाया है और लोगों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. यह स्टॉक टोरंटो ग्रुप और हिंदूजा ग्लोबल द्वारा अधिग्रहण की खबरों के बाद में एक्शन में आ चुका है.

Stock Market: 600 रूपये का शेयर आया 10.65 रूपये पर, कंपनी हुई दिवालिया, अब 2023 में धूम मचा रहा यह शेयर

Image Source

रिलायंस कैपिटल प्राइस हिस्ट्री

शुक्रवार को अंतिम ट्रेडिंग सेशन में रिलायंस कैपिटल का शेयर 5 परसेंट के अपर सर्किट के साथ रुपए 10.65 पर बंद हो गया. साल 2023 में अब तक 5 ट्रेडिंग सेशन के अंदर इतने लगातार अपर सर्किट ही लगाया है. जबकि पिछले 1 साल का रिकॉर्ड देखेंगे तो यह 30% गिर चुका है. कभी ₹600 का रहा यह शेर 5 जनवरी 2018 को ₹600 से गिरकर ₹10.65 पैसे पर आ गया. जिन लोगों ने इसे ₹600 के भाव में खरीदा था उनका ₹100000 अब सिर्फ ₹1775 के बराबर रह गया है.

क्या है टोरेंट ग्रुप और हिंदूजा ग्रुप का मामला

ई नीलामी के अंदर टोरेंट समूह ने 8640 करोड रुपए की बोली लगाई थी. इनसे पहले हिंदूजा ग्रुप ने 8110 करोड रुपए की बोली लगाई थी. बाद में नीलामी के अगले दिन हिंदुजा ग्रुप में अपनी बोली को संशोधित किया और उसे 9000 करोड रुपए कर दिया. टोरेंट ग्रुप में इस प्रकार से नीलामी प्रक्रिया के बाद में हिंदूजा ग्रुप द्वारा अपने बोली को संशोधित करने को गलत बताया और एनसीएलटी में दावा किया. एनसीएलटी ने इस नीलामी प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगा दी जिसकी वजह से रिलायंस कैपिटल लिमिटेड का अधिग्रहण नहीं किया गया. अब इस मामले में आपको अगले सप्ताह सुनवाई देखने को मिलेगी.

Read Also –

 

(Disclaimer: यहां पर जो जानकारी हमने दी है वह किसी भी प्रकार की सलाह नहीं है यहां पर आपको सिर्फ इस शेयर की परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है. किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले ले क्योंकि शेयर बाजार निवेश जोखिमों के अधीन है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top