Sidharth and Kiara Delhi Reception: बॉलीवुड की नई नवेली जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सबसे खूबसूरत लव कपल्स माने जाते हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं. काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी कर ली. इनकी शादी के वायरल वीडियो को देख कर लग रहा है मानो परियों की कोई कहानी हो. शादी के जोड़े में दोनों ही इतने ज्यादा अच्छे लग रहे हैं कि लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. दिल्ली में इन्होंने एक रिसेप्शन रखा है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Sidharth and Kiara Delhi Reception की तस्वीरें हुई वायरल
सोशल मीडिया पर इनके फैन पेज द्वारा रिसेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की गई है जिसमें नई नवेली जोड़ी काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही है. कियारा आडवाणी की बात करें तो इन्होंने सिंपल सफेद रंग का सूट पहना हुआ था. वही सिद्धार्थ ने ब्लू डेनिम और साथ में टीशर्ट पहनी हुई है. कुछ तस्वीरों में सिद्धार्थ रेड टीशर्ट पहने हुए भी नजर आ रहे हैं.
Sidharth Malhotra and Kiara Advani in Delhi yesterday pic.twitter.com/PYyjnb7LCi
— SidharthM Universe (@SidMUniverse) February 10, 2023
7 फरवरी को Sidharth and Kiara ने राजस्थान के जैसलमेर सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की है. शादी के अंदर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे और शेरवानी में यह जोड़ी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगी. रिसेप्शन के दौरान दोनों ही काफी ज्यादा कैजुअल लुक में नजर आए. लेकिन Sidharth and Kiara की जोड़ी काफी ज्यादा अच्छी लग रही है.
पहला रिसेप्शन इन्होंने दिल्ली में रखा है. दूसरा रिसेप्शन 12 फरवरी को मुंबई में अपने सभी करीबी दोस्तों और सहयोगियों के लिए रखा है. यह रिसेप्शन सेंट रेजिस होटल में रहने वाला है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बड़े-बड़े सेलेब्रिटी शामिल होने वाले हैं.
Read Also-
- Athiya Shetty KL Rahul Net Worth: कितनी है केएल राहुल और अथिया शेट्टी की टोटल नेट वर्थ, कौन कमाता है ज्यादा?
- अजय देवगन ने Pathaan को लेकर दिया बयान, शाहरुख ने दिया ऐसा रिप्लाई की हो गया वायरल
- RRR फिल्म के नाटू नाटू सॉन्ग ने रचा इतिहास, इस बड़े अवार्ड के लिए हुआ नोमिनेट