Shubhman Gill: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में शानदार दोहरा शतक लगाकर तहलका मचा दिया है. देश दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज इस युवा खिलाड़ी की इस पारी की बड़ी प्रशंसा कर रहे हैं. शुभमन गिल के इस प्रकार अचानक शानदार प्रदर्शन करने की वजह से भारतीय टीम में एंट्री करने की कोशिश कर रहे कई युवा खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है. इनमें से कुछ बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी भी हैं जो भारतीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं.
Shubhman Gill का दोहरा शतक
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का जो पिछले काफी समय से भारतीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इन्हें मौका नहीं मिल रहा है. आने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप में शिखर धवन को सलामी बल्लेबाज का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था, लेकिन हाल ही में इशान किशन ने और अब शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगा दिया है जिसके बाद इनके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है पृथ्वी शा का नाम जिन्होंने हाल ही में रणजी के अंदर असम के खिलाफ खेलते हुए 379 रनों की पारी खेली थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में इस खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट टीम में और ईशान किशन के रहते हुए शायद इस खिलाड़ी को 11 में जगह नहीं मिलेगी.
इस लिस्ट में अगला नाम है भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का. पिछले काफी समय से इन्होंने लगातार खराब प्रदर्शन किया है. ऐसे में शतक के बाद भारतीय टीम में इनकी वापसी के लगभग सभी रास्ते बंद हो चुके हैं.
इस लिस्ट में अगला नाम है ऋतुराज गायकवाड का जिनको वर्ल्ड कप की टीम में एंट्री करने के लिए सभी लोग इंतजार कर रहे हैं. लेकिन शुभमन गिल, ईशान किशन, पृथ्वी शाह और रितुराज गायकवाड में किसे मौका मिलता है यह देखने वाली बात होगी.
Read Also –