Shubhman Gill: इंडिया टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों में काफी धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने छह पारियों में से 3 पारियों में शतक लगाकर दुनिया में अलग ही नाम रच दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने एक दोहरा शतक और 2 शतक लगाए हैं.
शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छे बल्लेबाज के रूप में साबित हो रहे हैं. उन्होंने रोहित शर्मा के कंधों पर से बोझ हल्का कर दिया है. वे इन दिनों में बहुत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. शुभमन गिल ने 6 मुकाबलों में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. शुभमन गिल के सहयोग से टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप किया है. इसमें शुभमन गिल की काफी ज्यादा भागीदारी बताई है.
Shubhman Gill ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके कुल 360 रन बनाए हैं. इसके साथ उनका औसत 180 का रहा है. शुभमन गिल ने 7 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. उन्होंने बाबर आजम के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. बाबर आजम ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 360 रन बनाए थे लेकिन उनका औसत 120 का था. इस लिहाज से शुभमन गिल ने बाबर आजम का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. वे वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.
शुभमन गिल ने सबसे तेज हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसी के साथ में वे सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. अभी तक शुभमन गिल ने 21 वनडे मैच खेले है इन मैचों में ही उन्होंने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. वनडे टीम में शिखर धवन की जगह लेने वाले शुभमन गिल के लिए यह बहुत बड़ी बात है. उन्होंने इंडिया टीम के लिए बहुत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इंडिया टीम काफी आगे पहुंच चुकी है. उन्होंने 21 मैचों में 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 21 मैचों में 1254 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 208 रन की पारी खेल कर दोहरा शतक लगाया था.
Read Also-