Shreyas Talpade: बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपडे के ऊपर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे हैं. साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म कमाल धमाल मालामाल के एक सीन के अंदर श्रेयस तलपडे ओम के ऊपर पैर रखते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के अंदर उन्होंने एक क्रिस्चियन व्यक्ति का किरदार निभाया था. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अंदर लोगों ने इन से माफी मांगने की अपील की है. श्रेयस तलपडे ने जब यह वीडियो देखा तो उन्होंने माफी मांग ली है. साथ ही उन्होंने इसके बारे में अपनी सफाई भी पेश की है.
Apologies 🙏 https://t.co/zEKBEN92qY pic.twitter.com/jr6w3Mku6n
— Shreyas Talpade (@shreyastalpade1) February 13, 2023
Shreyas Talpade ने मांगी माफ़ी
वायरल हो रही वीडियो के अंदर आप सब देख सकते हैं कि सुरेश तलपडे के गले के अंदर एक क्रॉस का लॉकेट नजर आ रहा है. ट्विटर के ऊपर जेम्स ऑफ़ बॉलीवुड सेन के पेज पर यह वीडियो ट्वीट किया गया है जिसके अंदर एक गाड़ी के फ्रंट पर ओम का साइन बना हुआ है जिस पर क्रिश्चियन आदमी पैर रखता है. इस वीडियो को धार्मिक भावनाओं के खिलाफ देखा जा रहा है. इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था और श्रेयस तलपडे ने इसमें जॉनी नामक व्यक्ति की किरदार निभाया था.
— Gems of Bollywood Fan (@FilmyKhichdii) February 12, 2023
Shreyas Talpade ने जब यह वीडियो देखा तो उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा कि शूटिंग करते समय बहुत सारे फैक्टर काम करते हैं जिसमें हमारा माइंडसेट भी शामिल होता है. जब हम एक्शन सीक्वेंस कर रहे होते हैं तो डायरेक्टर के कहने पर ही हम काम करते हैं और हमारे पास बहुत कम समय होता है जिसमें एक साथ बहुत सारे काम करने होते हैं. मैं यह एक्सप्लेनेशन जस्टिफाई नहीं करता हूं जो आप वीडियो में देख रहे हैं. इस वीडियो के अंदर मैं पूरी तरीके से अनइंटेंशनल था और इसके लिए में क्षमा प्रार्थी भी हूं.
Read Also-
- Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर चौधरी ने खोले लव लाइफ के राज, अब तक इतने बॉयफ्रेंड तोड़ चुके है दिल
- Sidharth and Kiara Delhi Reception: दिल्ली में सिद्धार्थ कियारा ने दिया ग्रैंड रिसेप्शन, तस्वीरें हुई इन्टरनेट पर वायरल
- Shahrukh Khan Movie On OTT: चेन्नई एक्सप्रेस से लेकर दिलवाले तक, नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं शाहरुख खान की ये शानदार फिल्में