Share Market News: शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करते समय हमें किसी भी कंपनी के फंडामेंटल को ध्यान में रखना होता है. अगर फंडामेंटल स्ट्रांग होते हैं तो वह शेयर अक्सर ही हमें अच्छा रिटर्न देने में कामयाब होता है. आज हम आपको ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने साल 2022 से लेकर अब तक बहुत ही बेहतरीन रिजल्ट दिए हैं. इस कंपनी का नाम Olatech Solutions Limited है जिसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग 29 अगस्त 2022 को हुई थी.
कंपनी जब अपना पहला आईपीओ लेकर आई थी तो इसके शेयर का प्राइस ₹27 तय किया गया था. जब BSE पर कंपनी की लिस्टिंग हुई तब यह शेयर ₹5130 पैसे पर लिस्ट हुआ. जब कंपनी के शेयर मार्केट में आए तो वहीं पर इन्वेस्टर्स को लगभग 90% का रिटर्न मिला और लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी का शेयर प्राइस 53.85 रुपये के स्तर पर पहुंचने के बाद बंद हुआ था.
Share Market News
लिस्ट होने के बाद कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसका शेयर प्राइस लगभग ₹133 के रिकॉर्ड लेवल तक गया है. उसके बाद इसमें हमें थोड़ा करेक्शन देखने को मिला और कुछ गिरावट के साथ यह है 85.80 रुपये के स्तर पर आ गया. हालांकि लंबे समय तक होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को इसमें अभी तक फायदा ही है. 5 महीने के दौरान अगर बात करें तो इस कंपनी ने इन्वेस्टर्स को 200% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
5 महीने पहले शेयर मार्केट में उतरी इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹27 था. प्रत्येक इन्वेस्टर को कम से कम 4000 शेयर इसमें खरीदने पढ़े थे. ऐसे में प्रत्येक इन्वेस्टर को ₹108000 का इन्वेस्टमेंट कंपनी में करना पड़ा था. 5 महीने के बाद उनका पैसा बढ़कर ₹346000 हो गया है. ऐसे में बहुत ही कम रेट के शेयर में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर्स को इस कंपनी ने मालामाल कर दिया है.
Read Also-