Share Market के फायदे और नुकशान : Share Market के बारे में आपने जरूर सुना होगा वर्तमान में यह बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है और आगे भी और अधिक लोकप्रिय होता ही जा रहा है। लेकिन इस शेयर मार्केट की वास्तविकता को बहुत कम लोग जानते है। आपने अक्सर न्यूज़ या अख़बार में पढ़ा या सुना होगा कि Share Market से आज निवेशकों ने करोड़ों रुपए कमाया या करोड़ों रुपए का नुकशान हो गया।
अब आप सोच रहे होंगे कि ये निवेशक क्या है ? यदि आप जानते है तो अच्छी बात है लेकिन कुछ लोग सायद नहीं जानते है है तो उन लोगो को बताना चाहता हु कि निवेशक वे लोग होते है जो शेयर मार्केट के द्वारा किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदता या बेचता है तो ऐसे Share market कि भाषा में निवेशक कहते है। अगर आप भी इसमें पैसे लगते है तो आप भी एक प्रकार से निवेशक बन जाते है।
यदि आप अभी से पैसे लगाने कि सोच रहे है तो आप अपना नुकशान कर लेंगे क्योकि शेयर मार्केट जितना आसान दीखता है उतना होता नहीं है क्योकि इसमें पैसे लगाने से पहले इसका नॉलेज होना बहुत जरुरी है। Market का नॉलेज होने से आप एक दिन में भी करोड़ पति बन सकते है यहां से इतने पैसे बनाये जा सकते है जिसने कभी सोचा भी नहीं होगा। इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।
Share Market क्या है ?
Share Market एक ऐसी जगह है जहाँ पर बहुत सारी कंपनियों के शेयर कि वैल्यू को एक साथ पब्लिक तक पहुंचाया जाता है। और यहां पर इन कंपनी के शेयर कि कीमत हर दिन घटती और बढ़ती रहती है और बहुत से लोग यहां से हर दिन पैसे बनाते है। आपको बता दे Share Market एक जोखिम भरी जगह है क्योकि यहां पर बहुत से लोगो को फायदा होता है और बहुत से लोग अपना पैसा डूबा देते है और कंगाल हो जाते है।
अगर कोई व्यक्ति किसी कंपनी के शेयर को खरीदता है तो वह व्यक्ति शेयर होल्डर या इक्विटी होल्डर बन जाते है और वह निवेशक उस कंपनी के लाभ या हानि का हिस्सेदार हो जाता है। यदि कंपनी का बिज़नेस अच्छा होने से कंपनी को फायदा होगा जिससे आपको लाभ होता है और बिज़नेस ख़राब होता है तो कंपनी को हानि यानि नुकशान होता है जिससे आपको भी नुकशान होता है।
Share Market के फायदे
Share Market में फायदे कि बात करे तो बहुत ही ज्यादा है जिसकी कोई लिमिट नहीं है आप भी जानना चाहते है कि इसके और क्या फायदे है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े और कुछ फायदे आपको नीचे देखने को मिल जायेंगे।
1.Share Market में कम समय में अधिक रिटर्न
आमतौर पर लोग यह सोचते है कि ज्यादा रिटर्न पाने में लम्बे समय तक निवेश करना जरुरी होता है इसका सबसे अच्छा उदहारण FD है। लेकिन Share Market के क्षेत्र में बहुत ही कम समय में अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है। कही और क्षेत्र में निवेश करने पर हमे अधिक रिटर्न पाने के लिए कई सालो का इंतजार करना पद सकता है लेकिन Share Market में आप कुछ ही महीनो में एक अच्छा खासा अमाउंट बना सकते है।
2.Share Market में निवेश के लिए सुरक्षित वातावरण
जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी में निवेश करनी कि सोचता है तो उसके सामने सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि वह कंपनी कितनी सुरक्षित है ? वह जिस कंपनी में अपने पैसों को निवेश करेगा क्या वह सुरक्षित है ? क्या वह कंपनी कभी धोखा दे सकती है ? यह सब चिंता अब आपको करने कि जरुरत नहीं है क्योकि ये सारी जानकारी अब SEBI के अंडर में आती है जो सभी कंपनी पर अपनी नजर बनाये रखती है और SEBI एक Govt संस्था है।
हर व्यक्ति Share Market से लाभ कि आशंका रखता है लेकिन यहां पर लाभ वही ले सकता है जिसके पास इसका नॉलेज है और वह निवेश करने के बारे में सभी जानकारी रखता है वह व्यक्ति Share Market में निवेश कर सकता है।
3.Tax Profit
Share Market में अगर आप लॉन्ग टर्म यानी 12 महीनों से भी अधिक समय के लिए निवेश करते है तो आपको 10 % टैक्स देना होगा और इसके विपरीत देखे तो अगर आप 12 महीनों से कम समय के लिए निवेश करते है आपको 15 % टैक्स के साथ साथ 3 % टैक्स सेस के रूप में भी देना होगा।
आसान शब्दों में कहे तो Share Market में निवेश करना आपको टैक्स से बचाएगा और अगर आप सही तरीके और अपनी समझ से मार्केट में निवेश करते है तो आपको अधिक रिटर्न मिलेगा।
Share Market के नुकशान
किसी ने सही कहा है कि हर चीज के फायदे है तो उसके नुकशान भी होते है ऐसी तरह Share Market के भी कुछ नुकशान है जो निम्न है।
1.Share Market में स्थिरता की कमी
Share Market में अस्थिरता कभी भी आ सकती है इससे निवेशकों का भारी नुकशान होता है इसके चलते शेयर की कीमतों में बहुत ही तेजी से बदलाव होते है और इस वजह से निवेशक को नुकशान उठाना पड़ता है। शुरूआती समय में शेयर की कीमतों में कुछ उछाल भी आता है लेकिन उसके कुछ ही पल बाद शेयर में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिलती है। इससे उस निवेशक का बहुत अधिक नुकशान हो जाता है और सायद फिर वह इसमें निवेश करने की सोचता भी नहीं है
2. Share Market में भावनाओं में बहकर निर्णय लेना
जो ट्रेड Share Market के क्षेत्र में नए होते है वह शुरूआती समय में भावनाओं में बहकर शेयर खरीद लेते है उनके मन में होता है कि ये शेयर मुझे काफी पैसे बना कर देगा लेकिन ज्यादा तर मोके पर ऐसा नहीं होता है जब शेयर कि कीमत नीचे आती है तो निवेशक को यह डर रहता है कि शेयर कि कीमत और नीचे आ सकती है इस लिए वह कम कीमत पर ही उस शेयर को बेच देते है और अपना नुकशान कर बैठते है।
इस लिए Share Market में निवेश करते समय आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखना चाहिए और आपको इस मार्केट पर विश्वास भी रखना चाहिए तथा साथ में आपको धैर्य भी रखना होगा। जिससे नुकशान से बचा जा सके।
3. Share Market में ब्रोकरेज शुल्क
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Share Market में जो निवेश होता है वह शेयर को खरीद कर लिया जाता है। आप सोच रहे होंगे कि हम किसी भी कंपनी के शेयर खरीदेंगे कहा से उसके लिए पहले आपको डीमेट अकाउंट खोलना होगा। डीमेट अकाउंट आप किसी भी ब्रोकर अप्प से बना सकते है जैसे – Angel One ,Upstox ,Grow आदि बहुत सारे ऐसे अप्प आपको मिल जायेंगे।
लेकिन यह अप्प आपको कुछ ही महीनो के लिए आपको फ्री में शेयर खरीदने और बेचने देता है उसके बाद हर ब्रोकर अप्प आपसे शेयर बेचने और खरीदने का शुल्क लेता है जो पर आर्डर लगभग 20 रुपए चार्ज लेता है यह शुल्क अलग अलग ब्रोकर के लिए अलग अलग होता है। इसलिए हमारे हिसाब से आप किसी में निवेश करने से पहले अपने स्तर पर उसकी जाँच अवश्य करे।
बिना पैसे का Business कौन सा है? 2023 के सबसे अच्छे Online Business
Share Market में शुरुआत कैसे करें ?
जैसा कि हमने आपको बताया है कि शेयर मार्केट एक जोखिम भरी जगह है इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपको शेयर मार्केट में निवेश करने में मदद करेंगे। और अपना आर्थिक नुकशान होने बच सकेंगे।
- निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में अपने स्तर पर अवश्य जानकारी ले।
- शेयर मार्केट के पोर्टफ़ोलितो में विविधताएं बनाये रखे अर्थात अलग अलग कंपनी में निवेश करे न कि किसी एक ही कंपनी में।
- दूसरे के नक़्शे कदम पर ना चले।
- शेयर मार्केट में योजनाओं के साथ निवेश करें।
- शेयर मार्केट में रिसर्च बहुत जरुरी है
- हो सके तो शेयर मार्केट का कोर्स करे या इसके बारे में कही से भी सिखाते रहे।
FAQ – Share Market के बारे में कैसे सीखे ?
शेयर मार्केट में नुकशान कब होता है ?
शेयर मार्केट में नुकशान तब होता है जब निवेशक बिना कोई रिसर्च किये बाजार में निवेश करते है और दुसरो की सलाह पर शेयर खरीदते और बेचते है। शेयर बाजार में नुकशान को कम करने के लिए पहले बाजार को सीखे ,कंपनी के फंडामेंटल और टेक्निकल रिसर्च करें उसके बाद ही पैसे को Invest करें।
किसी कंपनी के शेयर खरीदते समय क्या देखना चाहिए ?
किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आप उस कंपनी में यह जरूर देखें कि उसके पास कोई ऐसा कम्पटीशन अडवांटेज या प्रोटेक्शन है जो अन्य कंपनी अप्लाई नहीं कर सकते है अगर हा तो वह कंपनी फ्यूचर में अच्छी ग्रोथ कर सकती है इसलिए शेयर में निवेश करते वक्त कंपनी के सेक्टर और अपेनेंट जरूर देखे।
शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने ?
ज्यादा पैसों के साथ निवेश करें। अगर आप जल्दी करोड़ पति बनना चाहते हो तो आपको शेयर बाजार में काफी ज्यादा पैसे निवेश करना होगा लेकिन उन पैसे को सोच समझ कर और जिस कंपनी में निवेश करना चाह रहे है उस के बारे में आपकी पूरी जानकारी होने के बाद ही निवेश करे। तभी आप जल्दी करोड़पति बन पाएंगे।
भारत में कुल कितने शेयर बाजार है ?
भारत में SEBI द्वारा प्राप्त 23 स्टॉक एक्सचेंज है इनमे दो BSE और NSE के राष्ट्रीय स्तर के स्टॉक एक्सचेंज है बाकि 21 रीजनल स्टॉक एक्सचेंज ( RSE ) है।