Shani Pradosh Vrat 2023: व्रत करना हमारे लिए हमेशा ही बहुत फायदेमंद रहता है. हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. यह तिथि भगवान शिव को समर्पित की जाती है. हर बार त्रयोदशी जिस वार की होती है उसको उसी वार के नाम से प्रदोष व्रत जाना जाता है. अगर सोमवार की प्रदोष व्रत है, तो हम उसे सोम प्रदोष कहते हैं ठीक इसी प्रकार इस बार शनि प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है.
शास्त्रों के मान्यता के अनुसार भगवान शिव और शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनि प्रदोष व्रत का विशेष महत्व माना जाता है. इस व्रत को करने से अगर आप किसी रोग से ग्रसित है, तो वह दूर होता है और आपके जीवन के सभी दुख और दर्द दूर होते हैं. इस साल फाल्गुन के इस महीने में महाशिवरात्रि को पहले ही शनि प्रदोष व्रत का सहयोग बना था. अब दूसरी बार 1 साल शनि प्रदोष व्रत का सहयोग होली से पहले बन रहा है.
Shani Pradosh Vrat 2023 Muhurat
पंचांग में देखने पर पता लगता है, कि शुक्ल पक्ष की शनि त्रयोदशी 4 मार्च 2023 को आ रही है यह त्रयोदशी शुक्रवार के दिन सुबह 11:30 से शुरू होगी. जो 5 फरवरी को दोपहर 2:00 बज कर 7 मिनट तक चलने वाली है. ऐसे में 4 मार्च को शनिवार के दिन शनि प्रदोष व्रत रखा जा सकता है. इस व्रत के लिए पूजा करने हेतु शुभ मुहूर्त 4 मार्च को शाम 6:23 से लेकर 8:50 तक है.
Shani Pradosh Vrat – शनि प्रदोष व्रत के उपाय
- अगर आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो शनि प्रदोष व्रत के दिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करके शिवलिंग का जलाभिषेक करें.
- अगर आप अपने व्यापार और नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो शनि प्रदोष व्रत के दिन एक मुट्ठी काली उड़द के दाने उल्टे हाथ से 7 बार घुमाकर कौवे को खिलाएं.
- संतान प्राप्ति के लिए अगर आप शनि प्रदोष व्रत कर रहे हैं, तो व्रत के दिन पीपल और बेलपत्र के पेड़ को सीचे और यह का दीपक जलाकर शिव चालीसा का पाठ करें.
यह भी पढ़े