Shah Rukh Khan Jawan: शाहरुख खान की फिल्म पठान हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. शाहरुख खान ने इस फिल्म के माध्यम से 4 साल बाद फिल्म में पर्दे पर वापसी की है. साल 2023 के अंदर हमें शाहरुख खान की दो और बड़ी फिल्में रिलीज होती हुई देखने को मिलने वाली है. हाल ही में इनकी आने वाली फिल्म ‘Jawan‘ का एक छोटा वीडियो क्लिप लीक हो गया है. अब यह वीडियो क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान जबरदस्त फाइटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
Shah Rukh Khan Jawan – दुश्मनों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं शाहरुख खान
इस वीडियो के अंदर शाहरुख खान एक वेयरहाउस में नजर आ रहे हैं स्लो मोशन में वीडियो को देखने पर हाथ में लेदर बेल्ट नजर आ रही है. विडियो में लेदर बेल्ट के माध्यम से बहुत सारे लोगों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. इस छोटे एक्शन सीन को देखने के बाद हर कोई इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लोगों का कहना है कि शाहरुख खान की फिल्म भी ब्लॉकबस्टर होने वाली है.
Shah Rukh Khan Jawan – विजय सेठूपति और शाहरुख खान की होगी टक्कर
शाहरुख खान की इस फिल्म जवान के डायरेक्टर साउथ फिल्मों के सुपरहिट डायरेक्टर अटली कुमार हैं. इससे पहले भी उन्होंने साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में निर्देशन किया है. फिल्म ‘Jawan‘ के अंदर लीड अभिनेत्री के तौर पर नयनतारा नजर आने वाली है वही विलेन के किरदार में विजय सेठूपति नजर आएंगे. इस फिल्म के माध्यम से विजय सेठूपति और नयनतारा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं इसके अलावा अल्लू अर्जुन के कैमियो रोल में नजर आने की खबरें भी है.
शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो जल्द ही फिल्म जवान में नजर आएंगे उसके बाद इनकी अगली फिल्म डोंकी राजकुमार हीरानी डायरेक्ट कर रहे हैं जो इस साल के अंत तक हमें फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़े