School Closed Due to Cold Weather: इस बार नए साल की शुरुआत बहुत कड़ाके की ठंड से हुई है. जमकर सर्दी पड़ने के कारण इस वक्त देश के विभिन्न राज्य भीषण ठंड की चपेट में है. जबरदस्त सर्दी पड़ने की वजह से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. इसकी वजह से ज्यादातर स्कूलों में फिलहाल छुट्टियां चल रही हैं. बढ़ती हुई सर्दी को देखकर राजस्थान के जयपुर की स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया है. 7 जनवरी तक जयपुर की निजी और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया हैं. अगर इसके बाद ऐसे ही सर्दी पड़ती रही तो यह तारीख आगे भी बढ़ सकती है.
इस संबंध में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश जारी किए हैं और यह आदेश सिर्फ जयपुर जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा. पहले जयपुर में 25 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक सर्दियों की छुट्टियां घोषित की गई थी लेकिन बढ़ते हुई सर्दी के कारण 6 जनवरी और 7 जनवरी का अवकाश भी घोषित कर दिया गया है. आइए देखते हैं राजस्थान के अलावा किन किन राज्यों में सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.
बिहार
बिहार में कड़ाके की ठंड को देखकर पटना जिले में 2 जनवरी से 7 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेगी. यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा.
हरियाणा
1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक हरियाणा के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है. लेकिन 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा होने के कारण बच्चों को 10:00 से कक्षा में भाग लेना अनिवार्य है.
यूपी
इतनी भयंकर सर्दी को देखकर लखनऊ, नोएडा, कानपुर और अन्य शहरों में भी 7 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए हैं.
दिल्ली
दिल्ली में सर्दी की वजह से लोगों की हालत बहुत खराब हो रही है. इस वजह से दिल्ली के निजी और सरकारी स्कूलों में 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है.
Read Also –
- Cold Weather Updates: IMD ने किया रेड अलर्ट जारी, सर्दी का सितम इतने दिन करेगा परेशान, इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड
- Makar Sankranti 2023: सूर्य के मकर राशी में प्रवेश से बनेगा त्रिग्रही योग, 4 राशियों पर होगी धनवर्षा
- School Closed: सर्दी के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने लिया निर्णय, इन 5 राज्यों में बंद हुए सभी स्कूल