SBI, PNB, CANARA, BOB: एसबीआई पीएनबी केनरा बैंक या फिर बैंक ऑफ बड़ौदा के अंदर अगर आपका खाता है तो आप लोगों के लिए एक खुशखबरी आ गई है. इनमें से किसी भी बैंक के अंदर अगर आप खाताधारक हैं तो आपको बता दें कि बैंक की जमा रेटिंग में सुधार हो गया है. इसकी जानकारी रेंटिंग को मैनेज करने वाली एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को दी है. अगर आपका इनमें से किसी भी बैंक में खाता है तो आपको इस रेंटिंग सुधार होने से क्या फायदा होने वाला है. आइए जानते हैं इसके बारे में…
SBI, PNB, CANARA, BOB की रेटिंग
मूडीज ने इसके बारे में बताया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई की रेंटिंग पिछले काफी समय से स्थिर लेकिन अब पिछले काफी समय से इसमें सुधार चल रहा था और अभी ताजा रेंटिंग BAA3 पर बनी हुई है.
एसबीआई की तरह ही बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पीएनबी आदि की रेटिंग BAA1, BAA3 पर बनी हुई है. इस रेंटिंग से यह पता चलता है कि भारत में बैंकिंग सेक्टर के अंदर कितना सुधार हुआ है. समय के साथ जैसे-जैसे भारत अधिक तेजी से विकास करेगा और बैंकिंग सेक्टर जितना मजबूत होगा यह रेंटिंग समय के साथ और भी अच्छी होती जाएगी.
बाजार में इन दिनों काफी मंदी देखने को मिल रही है लेकिन इसका असर साइज भारत की अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ने वाला है. बैंकों ने इस पूरे माहौल को बदलने में काफी मदद की है. लोन की स्थिति में पहले की तुलना में काफी ज्यादा सुधार हुआ है. बैंक कब किसी भी प्रकार का रिस्की लोन देने से बचते हैं.
रेटिंग एजेंसी को लग रहा है कि आने वाले 2 से 3 सालों तक अगर बैंकों की यही रेंटिंग बनी रहती है तो इससे भारत की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिलेगा.
Read Also-