Sarkari Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने अपने क्षेत्र राज्य और देश के लोगों के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती है. इनमें योजनाओं का ज्यादातर अलग से गरीब और आर्थिक परिवार के लोगों की मदद करना होता है. मोदी सरकार की तरफ से गरीबों के कल्याण हेतु गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत राज्य के बहुत सारे गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन अथवा बहुत ही कम दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस योजना की तर्ज पर अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गरीबों को लाभ प्रदान करने हेतु एक नई योजना का संचालन शुरू किया है.
Sarkari Yojana for Low Income Group
हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री ने ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय ₹180000 से कम है उन को आर्थिक सहायता देने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. ऐसे परिवार जिनमें कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो गई है अथवा विकलांग हो गया है उनको विशेष रूप से इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. इस योजना का नाम दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना है जिसके अंतर्गत किसी भी परिवार के सदस्य की मृत्यु होने अथवा दुर्घटना में अपंग होने की स्थिति में उस परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
किसी भी परिवार की सालाना आय ₹180000 से कम है अथवा नहीं इसका सत्यापन परिवार की पहचान पत्र और आधार कार्ड के आधार पर किया जाएगा. लाभार्थी की उम्र के अनुसार मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि भी अलग-अलग होने वाली है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत ₹200000 की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी.
इस योजना के बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की है. हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास योजना के अंतर्गत इस कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा. साथ ही मिलने वाली बीमा राशि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सिर्फ बीमा योजना के अंतर्गत दी जाएगी.
यह भी पढ़े –