Sarkari Yojana: कर्नाटक में साल 2023 के अंदर आपको विधानसभा चुनाव देखने को मिलेंगे. इस चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां हर प्रकार से अपना प्रचार प्रसार कर रही हैं. अनेक प्रकार के वादे कर्नाटक सरकार ने भी राज्य की जनता से किए हैं. इसी वादे के चलते कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने जानकारी दी है और बताया है कि राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि बीपीएल परिवार को हर महीने ₹2000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके बारे में आने वाले बजट में घोषणा भी की जाएगी. चुनाव प्रचार के चलते कर्नाटक सरकार ने यह फैसला लिया है.
इस प्रकार की घोषणा कांग्रेस की लोकप्रिय नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी की थी. उन्होंने बताया था कि अगर कांग्रेस के पार्टी कर्नाटक में अपनी सरकार बनाती है तो राज्य की प्रत्येक परिवार की महिला मुख्य को ₹2000 की मासिक पेंशन मिलेगी. यह बीपीएल परिवारों को एक प्रकार की सहायता होगी जिससे बीपीएल परिवार आर्थिक रूप से सशक्त बन कर अपना जीवन यापन कर पाएंगे.
क्या है कर्नाटक की Sarkari Yojana?
राजस्व मंत्री ने कांग्रेस के इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि हम नायक नहीं है. हम सभी सेवक हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुद को देश का सेवक ही बताया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने कुछ दिन पहले बेंगलुरु के अंदर एक सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा था कि राज्य में चल रही गृह लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार की प्रत्येक महिला को सालाना ₹24000 बैंक खाते में जमा किए जाएंगे.
आप सभी को बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में हमें देखने को मिलेंगे और साल 2023 के अंदर हमें देश के लगभग 9 से 10 राज्यों में विधानसभा चुनाव देखने को मिलने वाले हैं. कर्नाटक के अंदर भी इस प्रकार के चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी के अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियां भी अनेक प्रकार के वादे राज्य की जनता से कर रही है.
Read Also-