Samudrika Shastra: मनुष्य के शरीर की बनावट से लेकर शरीर में मौजूद कई निशानों के बारे मे कई प्रकार की महत्वपूर्ण बातें सामुद्रिक शास्त्र में बताई जाती है. मनुष्य के निशानों और बनावटों के आधार पर उसके स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है. Samudrik Shastraमें पुरुष और स्त्री दोनों के बारे में अलग-अलग तरह की बातें बताई गई है. लेकिन आज हम इस पोस्ट के माध्यम से महिलाओं के ऐसे 3 अंगों के बारे में आपको जानकारी प्रदान करेंगे जो महिलाओं के स्वभाव और व्यक्तित्व से जुड़े हुए हैं. इस पोस्ट को पढ़कर आप महिलाओं के स्वभाव और व्यक्तित्व से जुड़े कई तरह के राज का पता लगा सकते हैं.
होठ से पहचानें
जिन महिलाओं के होंठ पतले और लाल होते हैं. वे महिलाएं अपने घर वाले और पति के प्रति बहुत अच्छा व्यवहार रखती है. पतले और लाल हॉट वाली महिलाएं अपने पति से बहुत ज्यादा प्यार करती है. शास्त्रों के अनुसार बताया गया है कि ऐसे हॉट वाली महिलाओं का शादीशुदा जीवन बहुत अच्छा व्यतीत होता है. इसके विपरीत मोटे और गहरे रंग के होठों वाली महिलाएं अपनी लाइफ में अनेक समस्याओं का सामना करती है. इस तरह की महिलाएं हर किसी से झगड़ा कर लेती है. मोटे हॉट वाली महिलाएं किसी से भी अच्छा व्यवहार नहीं रखती है. ऐसी महिलाएं चुगली खोर भी होती है.
ठोड़ी पर डिंपल वाली महिलाएं
जिन महिलाओं की ठोड़ी पर डिंपल होता है ऐसी महिलाएं बहुत खुशी और वफादार होती है. गोल ठोड़ी वाली महिलाएं भी बहुत किस्मत वाली होती है. जिन महिलाओं की ठोड़ी लंबी होती है ऐसी महिलाएं सांसारिक सुखों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती है.
महिलाओं के भौहें
जिन महिलाओं की भौहें व्यवस्थित और धनुषाकार होती है ऐसी महिलाएं चरित्रवान और काफी अधिक व्यावहारिक भी होती है.