Samudrik Shastra: शरीर के अंगों और लक्षणों को देखकर व्यक्ति का भविष्य बताया जाता है तो उसे सामुद्रिक शास्त्र का जाता है. सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य के सिर से लेकर पैर तक सभी अंगों के अलग-अलग विशेष लक्षण बताए हैं. किसी भी व्यक्ति के पेट को देखकर उसके व्यवहार, आचार विचार आदि लक्षणों का पता लगाया जा सकता है.
मनुष्य के सभी अंगों के अलग-अलग लक्षण होते हैं. आज हम आपको इस पोस्ट में मनुष्य के पेट के लक्षणों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. आप किसी भी व्यक्ति के पेट को देखकर उसके लक्षण देख सकते हैं. आइए जानते हैं कि पेट को देखकर किसी भी व्यक्ति का व्यवहार कैसे पता करें.
अधिक ऊँचे पेट वाली महिलाये
यदि किसी स्त्री का पेट अधिक ऊँचा दिखता है तो वह स्त्री बहुत जल्दी पुरुषों की तरफ आकर्षित हो जाती है. ऐसी स्त्रियां हमेशा सबके सामने सुंदर दिखने का प्रयास करती रहती है. जिन स्त्रियों का पेट अधिक ऊंचाई पर दिखाई देता है वह स्त्रियां अपने पति से संतुष्ट नहीं रहती है.
पेट पर एक रेखा
जिन व्यक्तियों के पेट पर एक रेखा होती हैं तो शास्त्रों के द्वारा ऐसा माना गया है कि ऐसे लोग घर परिवारों में और समाज में अपना विशेष स्थान हासिल कर लेते हैं.
सुन्दर पेट वाली महिलाये
जिन स्त्रियों का पेट चिकना, पतला और सुंदर आकार का होता है उन्हें बहुत शुभ माना गया है. इस प्रकार के पेट वाली महिलाये अपने जीवन में काफी उपलब्धियां हासिल करती हैं.
कमर जितना मोटे पेट वाली महिलाये
जिन स्त्रियों का पेट कमर के बराबर मोटा होता है ऐसी स्त्रियां कभी भी किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानती हैं. ऐसे पेट वाली महिलाये अपने जीवन में बहुत कठिन परिश्रम करती है.
बेडोल आकर के पेट वाली महिलाये
जिन स्त्रियों का पेट सुंदर नहीं दिखता है ऐसी स्त्रियां अपनी लाइफ में बहुत संघर्ष करती है.
पेट पर दो रेखाए
जिन व्यक्तियों के पेट पर दो रेखाएं होती हैं ऐसे व्यक्ति स्त्री का उपभोग करने वाले होते हैं.