Samudrik Shastra: यदि किसी व्यक्ति के शरीर पर तिल होता है तो उसे सुंदरता का प्रतीक माना जाता है. तिल की वजह से व्यक्ति का शरीर सुंदर और आकर्षक दिखाई देता है. लेकिन आपको बताना चाहेंगे कि तिल केवल सुंदरता का ही प्रत्येक नहीं होता बल्कि इसके कहीं छुपे हुए रहस्य भी होते हैं जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी. आज हम आपको बताएंगे कि गले पर मौजूद तिल का क्या मतलब होता है.
गले के बीच में तिल
यदि किसी व्यक्ति के गले के बीच में तिल हैं तो ऐसे व्यक्ति बहुत भावुक होते हैं. गले के बीचो बीच तिल वाले व्यक्ति बहुत ही दयालु स्वभाव के होते हैं. ऐसे व्यक्ति दिमाग से कम और दिल से ज्यादा सोचते हैं. यह लोग अपने रिश्तेदारों और मित्रों के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं और साथ ही यह लोग शांत मन के होते हैं.
गले के दाहिने हिस्से पर तिल
जिन व्यक्तियों के गले पर दाहिने हिस्से में तिल होता है वह व्यक्ति बहुत ही गुस्से वाले होते हैं. ऐसे व्यक्ति बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं और किसी काम को ज्यादा देर तक नहीं कर पाते हैं. ऐसे व्यक्तियों का बहुत ज्यादा झगड़ा होता रहता है. यह लोग अधिकतर अकेला रहना पसंद करते हैं. ऐसे लोग ज्यादा देर तक अपने रिश्तेदारों के साथ नहीं रह सकते हैं.
गले के बाएं हिस्से पर तिल
जिन व्यक्तियों के गले के बाएं हिस्से पर तिल होते हैं ऐसे व्यक्ति किसी भी निर्णय को आसानी से नहीं लेते हैं. वे दोनों तरफ सोच विचार करके ही निर्णय लेते हैं. माना जाता है कि ऐसे व्यक्ति आलसी ज्यादा होते हैं. ऐसे लोगों को किसी भी कार्य करने में ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है.
गले के ऊपरी हिस्से पर तिल होना
गले के ऊपरी हिस्से पर तिल वाले व्यक्ति बहुत ज्यादा समझदार होते हैं. ऐसे लोग आम लोगों के मुकाबले बेहतरीन योजना बनाने में सफल होते हैं.
गले के निचले हिस्से पर तिल होना
जिन व्यक्तियों के गले के निचले हिस्से पर तिल होता है वह व्यक्ति निडर और साहसी माने जाते हैं. ऐसे लोग किसी भी परिस्थिति का सामना डटकर करते हैं.