Salman khan की फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जैसा कि हम जानते हैं. सलमान खान हर ईद पर अपने फैंस को तौहफा की देने कोशिश में रहे हैं. इस बार भी अपने वादे के अनुसार इस पर बरकरार रहे. इसी बीच सलमान खान के खास दोस्त शाहरुख खान ने कुछ ऐसा कर दिया जो सलमान खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आयेगा.
फिर ईद पर रिलीज हुई पठान
शाहरुख खान ने अपनी सुपर हिट फिल्म पठान को दिल्ली के सिनेमाघरों में शुक्रवार को फिर से रिलीज किया. लेकिन इसे दिल्ली में दो ही सिंगल स्क्रीन पर किया गया है और वही सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान फिल्म को भारत में 4500 स्क्रीन पर16000 शो के साथ व्यापक रिलीज मिल रही है और वही फिल्म पठान को एक सीमित री रिलीज मिल रही है.
KKBKKJ की कमाई को लगेगा तगड़ा झटका
बुक माय शो पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 2 सिनेमाघरों लाइट और अंबा में रिलीज हुई पठान फिल्म. दोनों ही सिनेमाघरों में कोई नई फिल्म नहीं बल्कि पठान को फिर से एक बार दिखाया जा रहा है. लेकिन टिकट कुछ अधिक नहीं बिके और यह ईद का लास्ट वीकेंड है. शाहरुख खान को लगा पठान फिल्म को देखने के लिए फिर से कुछ दर्शक मिल सकते हैं.
पठान ने कमाए 1000 करोड़
काफी दिनों से शाहरुख खान ने कोई फिल्म नहीं बनाई और फिर 4 साल बाद पठान फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की. इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर बहुत रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा हुआ. पठान फिल्म 1 दिन में 100 करोड रुपए कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने दुनिया में 1049 करोड़ रुपए कमाए जो कि शाहरुख खान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई.
ईद का मिलेगा Salman khan को फायदा
वहीं दूसरी तरफ सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान कभी अच्छा प्रदर्शन करने की देखी जा रही है. फरहाद सामजी की इस फिल्म को शुरुआत के दिन में 16 से 18 करोड़ रुपए के बीच की कमाई ही देखी जा रही है. और ईद वीकेंड के मुताबिक ठीक-ठाक कलेक्शन करने का अनुमान लगाया जा रहा है.