BIGG BOSS: अर्चना के छोटे भाई घर में एंट्री लेने से पहले सलमान से रूबरू होंगे. इस बात को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अर्चना को गलत होते हुए भी उनके भाई सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन सलमान को देखकर उनकी बोलती बंद हो जाती है.
सलमान खान शनिवार की रात को एक बार फिर रोस्ट करते हुए नजर आएंगे. सलमान सिर्फ उनके घर वालों से ही नहीं बल्कि उनके परिवार वालों से भी रूबरू होंगे. इस शो में सलमान खान अजीब तरीके से सवाल जवाब करते हुए नजर आएंगे. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें सलमान निमृत के पिता से पूछते हैं कि आखिर कौन सा स्टंट फैमिली वालों के लिए खतरा बना है?
सलमान हुए कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों से रूबरू
निमृत के पिता कहते हैं कि शुरुआत से ही प्रियंका ने उसको टारगेट किया है. इसके लिए निमृत के पिता प्रियंका को जिम्मेदार ठहराते हैं. शिव की मां भी प्रियंका और अर्चना को ही गलत साबित करती है वह कहती हैं कि वे दोनों शिव को को इस तरह बोलती हैं जो मुझे सुनना अच्छा नहीं लगता. सलमान खान टीना की मां से सवाल पूछते हैं तो टीना की मां कहती है कि शुरू से ही शालिनी ने टीना के पीठ पीछे बहुत खराब बोला है. इस बात पर सलमान बोलते हैं कि टीना भी शालिनी के बारे में काफी भला बुरा बोलती है. फिर अर्चना की भाई से बात करने की बारी आती है तो सलमान पूछते हैं कि वह घर पर भी ऐसे ही रहती है क्या?
सलमान ने अर्चना के भाई को फटकारा
अर्चना का सपोर्ट करते हुए अर्चना के भाई कहते हैं कि अर्चना पर सभी लोग प्रेशर बनाते हैं. इसलिए उसके मुंह से यह सब निकल जाता है लेकिन वह जो भी है रियल है. इस पर सलमान खान बोलते हैं कि अरे भाई तुम कौन सा शो देख रहे हो और एमसी स्टेन की मां तुरंत बोलती हैं कि मेरे बेटे के पीछे अर्चना लगी हुई है और उसके परिवार वालों को इतनी गंदी गाली देती हैं और उसे बहुत खराब बताती है. इस बात पर टीना की मां कहती है कि आप गलत में भी अपने बेटे का साथ दे रही हो.
एमसी स्टेन और अर्चना के बीच हुई लड़ाई को देखकर सलमान खान घर के अंदर के सवाल उठाते हैं और उन्हें फटकार के बोलते हैं कि मैं तुम्हें घर के अंदर लाने का दम रखता हूं तो बाहर निकालने का भी दम रखता हूं. इसके बाद अर्चना खुद को सही साबित करते हुए कहती है कि मैं गलत नहीं हूं. इसके बाद सलमान का पारा हाई हो जाता है. फिर सलमान कहते हैं कि इतना एटीट्यूड आपके लिए सही नहीं है मैं अभी आपके लिए दरवाजा खोलता हूं आप जाइए.
Read Also –