WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Safety Officer क्या है : Safety Officer कैसे बने : Safety Officer कोर्स कैसे करें ?

Safety Officer क्या है : Safety Officer कैसे बने : Safety Officer कोर्स कैसे करें ? इस आर्टिकल में हम आपके इन सभी सवालों के जवाब देंगे। Safety Officer कोर्स की फीस और यह कितने समय का होता है ? इन सभी की जानकारी इस आर्टिकल में जानेंगे लेकिन इसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा जिससे आपको Safety Officer कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। इस कोर्स में बहुत से ट्रेड आते है आप जिस भी ट्रेड में एड्मिशन लेना चाहते है उस ट्रेड में ले सकते है। और आप इस आर्टिकल में इस कोर्स से जुडी सभी जानकारियों को जान सकेंगे।

Safety Officer क्या है ?

Safety Officer एक प्रकार से इंजीनियरिंग कोर्स ही होता है। जिसमे बहुत सी ट्रेड होती है उनमे से एक सेफ्टी ऑफिसर। जो किसी कंपनी के अंतर्गत चल रहे कार्यों में सुरक्षा बनाये रखता है सेफ्टी ऑफिसर की जिम्मेदारी होती है कि वह कंपनी के अंदर सेफ्टी का माहौल बनाये रखे और प्रत्येक व्यक्ति कि सुरक्षा को सुनिश्चित करें।

Safety Officer Eligibility

Safety Officer बनने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th में न्यूनतम 60% अंकों से पास और किसी भी विषय से 12th में न्यूनतम 60% अंकों से पास होना चाहिए। Safety officer कोर्स के लिए आवेदक को टेक्निकल या डिप्लोमा किया होना जरुरी है और कुछ पोस्टो के ग्रेजुवेट और पोस्ट ग्रेजुवेट होना आवश्यक है। इस तरह से आप Safety Officer बन सकते है लेकिन हमें Safety Officer से जुड़े कुछ कोर्स को करके सेफ्टी ऑफिसर बन सकते है। ऐसे ही कुछ कोर्स और है जिससे सेफ्टी ऑफिसर बना जा सकता है जो निम्न है

Fire & Safety Course List

सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए आपको नीचे दिए गए कोर्स करके सेफ्टी ऑफिसर बन सकते है हमने इसमें कुछ कोर्स के बारें में बताया है आप नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते है।

Course Name Duration
Diploma in Fire & Safety Engineering 1 Year
Advence Diploma in Safety Management 1 Year
PG Diploma Health Safety & Enviroment 1 Year
PG Diploma in Industrial Safety 1 Year
PG Diploma Fire Safety & Hazards Management 1 Year
Diploma in Fire Sub Officer 1 Year
MBA Fire & Safety Management 2 Year
B.Tech in Fire 4 Year
Fire Technician 6 Month
Diploma in Fire Engineering & Safety Management 1 Year
BSc Fire Safety & Hazards Management 2 Year

Safety Officer Course Fees

यदि आप भी यह कोर्स करना चाहते है या सेफ्टी इंजीनियरिंग कोर्स को करना चाहते है तो इसके लिए इसकी फीस युनिवर्सिटी पर निर्भर करती है कुछ युनिवर्सिटी कि फीस लगभग 30000 से 60000 प्रति वर्ष होती है यह फीस अलग अलग युनिवर्सिटी के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। लेकिन औसतन इसकी फीस यही होती है।

Safety Officer Salary

Safety Officer कि सैलरी कि बात करे तो इंडिया में लगभग 40000 से 50000 के बीच सैलरी होती है यह सैलरी योग्यता और अनुभव के साथ और बढ़ जाती है। इस तरह से सेफ्टी ऑफिसर को लगभग 60000 रूपए महीने के मिलते है। यदि आपके द्वारा विभिन्न कोर्स किये गए है तो आपको सैलरी भी उस कोर्स के हिसाब से कम और अधिक हो सकती है। यदि आप सामान्य कोर्स करते है तो आपको सैलरी कम मिलेंगी और यदि पोस्ट ग्रेजुवेट लेवल का कोर्स करते है तो सैलरी ज्यादा मिलेंगी। अब आप अपने हिसाब से कोर्स का चयन कर सकते है।

Safety Officer कैसे बने ?

इस आर्टिकल में हमने आपको इससे जुडी लगभग सभी जानकारी शेयर की है उसके बाद भी आपको कोई परेशानी या कोई डाउट है तो हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। यदि आप लोगो को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे या आप किसी और कोर्स के बारे में ऐसे ही जानकारी चाहते है तो हमे कमेंट में बताए।

ऐसे ही और नए नए कोर्स के बारे में जानकारी को जानने के लिए इस वेबसाइट पर समय समय पर विजिट करते रहे आप सभी का धन्यवाद।

Important Links

Official link Click Here
Website Click Here

 

Safety Officer के लिए कौन सा कोर्स बेस्ट है ?

यद आप स्वास्थ्य और सुरक्षा उद्योग में करियर बनाने के इच्छुक है तो सेफ्टी क्लाउड का SAMTRAC सर्टिफिकेशन शुरू करने के लिए सबसे अच्छी जगह है।

सेफ्टी ऑफिसर कोर्स कितने वर्ष का होता है ?

इस कोर्स की अवधि 3 – 4 वर्ष होती है।

सेफ्टी ऑफिसर कोर्स के लिए कितनी फीस लगती है ?

इस कोर्स के कैंडिडेट को लगभग 30000 से 60000 तक की फीस देनी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top