RRR फिल्म के नाटू नाटू सॉन्ग ने रचा इतिहास. इस फिल्म के फैंस यही उम्मीद कर रहे थे कि यह सॉन्ग इंटरनेशनल अवार्ड लेकर आए. नाटू नाटू सोंग ने पुराने पोपुलर गानों को भी पीछे छोड़ दिया है. नाटू नाटू सॉन्ग ने ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में अपनी जगह बनाई है. यह इंडियन सिनेमा के लिए बहुत गर्व की बात है.
RRR फिल्म के नाटू नाटू सॉन्ग ने ऑस्कर अवॉर्ड में अपनी जगह बना ली है. यह सॉन्ग बहुत पॉपुलर हुआ है. यह सॉन्ग एक एनर्जी भरा सॉन्ग है. नाटू नाटू सॉन्ग को ऑस्कर अवार्ड के लिए बहुत मजबूत दावेदार माना जा रहा है. इस गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज किया है. इस सॉन्ग ने लेडी गागा और री-री के सोंग्स को भी पीछे छोड़ दिया है. इस सॉन्ग ने फैंस के दिलों पर राज कर लिया है.
इन दो फिल्मो ने भी बाजी मारी है
शॉनक सेन की डॉक्यूमेंट्री फिल्म All That Breathes को भी ऑस्कर अवार्ड 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है और इसके साथ ही गुनीत मोंगी की फिल्म The Elephant Whisperers डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए नोमिनेट की गई है. इंडियन सिनेमा के लिए यह बहुत गर्व की बात है क्योंकि ऑस्कर अवार्ड 2023 के लिए तीन फिल्मों को सिलेक्ट किया गया है.
नाटू नाटू सॉन्ग ने गोल्डन ग्लोब 2023 का अवार्ड अपने नाम किया है और इस सॉन्ग को ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. इस न्यूज़ को सुनकर फैंस काफी खुश हुए हैं और ट्विटर पर फैंस ने इस सॉन्ग की पूरी टीम को बधाई भी दी है.
RRR की टीम हुई खुश
नाटू नाटू सॉन्ग ने ऑस्कर अवार्ड जीत कर RRR की टीम को खुश कर दिया है. इस बीच फिल्म की टीम काफी खुशी जता रही है क्योंकि RRR फिल्म ने अपने आप में एक इतिहास रच दिया है.
Read Also-
- Pathaan Controversy: पठान के रिलीज होने के बाद हिन्दू संगठनो का प्रदर्शन, जलाये पोस्टर और की तोड़फोड़
- Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser: सलमान खान का एक्शन देख पठान के फैन्स के उड़े होश, रिलीज हुआ धमाकेदार टीजर
- Pathaan Review: कुर्सी किए पेटियां बांधने पर मजबूर कर देती है पठान, जानिये दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी फिल्म