सड़क पर बनी होती है अलग रंग और स्टाइल की Road Stripes, जाने इनका मतलब क्या होता है?

Road Stripes: जब हम सड़क पर निकलते हैं तो वहां पर अलग-अलग कलर और डिजाइन की लाइन और पट्टियाँ नजर आती है. कई बार यह लाइन टूटी हुई रहती है तो कई बार बिना टूटे लंबी चलती रहती है. ट्रैफिक के नियमों के अनुसार हर पट्टी की अलग-अलग कहानी होती है. आज हम आपको इनके बारे में बताने वाले हैं. सड़क के सभी नियमों के बारे में आपको पता होना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ड्राइविंग करने के दौरान आप का एक्सीडेंट भी हो सकता है.

सड़क पर बनी होती है अलग रंग और स्टाइल की Road Stripes, जाने इनका मतलब क्या होता है?

Image Source

Road Stripes Meaning

सीधी सफेद लाइन

अगर रोड के ऊपर सीधी सफेद लाइन बनी हुई है इसका मतलब है कि आपको सिर्फ अपनी लाइन में ही ड्राइविंग करनी है. इसे क्रॉस करके आपको दूसरी लाइन में नहीं जाना है.

सड़क के बीच में सफेद रंग की टूटी हुई लाइन

अगर आपको सड़क के बीचो बीच में सफेद रंग की लाइने टूटी हुई नजर आ रही है तो आप गाड़ी ओवरटेक कर सकते हैं. लेकिन अगर सीधी लाइन है तो आप ओवरटेक नहीं कर सकते. आपको सिर्फ अपनी लाइन में ही चलना है.

सड़क के बीच में दो सफेद लाइन है

अगर सड़क के बीच में दो सफेद लाइन है, इसका मतलब है कि आप गाड़ी ओवरटेक नहीं कर सकते हैं. जहां पर भी आपको रोड के बीच में दो सफेद लाइन एक साथ नजर आए आपको सिर्फ अपनी लाइन में ही ड्राइव करना है. गलती से भी ओवरटेक करने की कोशिश नहीं करना है.

सड़क पर पीली लाइन

जब आप सड़क पर जाते हैं तो सफेद रंग के साथ ही कई जगह पर हमें पीले रंग की सिंगल लाइन नजर आती है. आप अपनी लाइन में चलते हुए कभी भी पीली लाइन को पार नहीं कर सकते हैं. भले ही आप दूसरी गाड़ियों को पास करने का मौका दे सकते हैं लेकिन आपको कभी भी ओवरटेक नहीं करना है. पीली लाइन के आसपास आपको कभी भी गाड़ी को पार्क या खड़ी नहीं करना है नहीं तो आपका चालान कट सकता है.

टूटी हुई और सीधी लाइन एक साथ

अगर रोड के ऊपर एक सफेद लंबी लाइन के साथ में दूसरी टूटी भी लाइन भी है तो इसका मतलब है कि जिस तरफ टूटी हुई लाइन है. आप उस तरफ गाड़ी ओवरटेक कर सकते हैं और जिस तरफ सीधी लाइन है आप उस तरफ ओवरटेक नहीं कर सकते हैं. रोड पर ऐसी लाइन आपको अक्सर ही पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलती है.

यह भी पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top