Rishabh Pant Health Update: कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती है. जहां पर इस समय इनका इलाज चल रहा है. इनकी हेल्थ को लेकर एक अपडेट सामने आया है. ऋषभ पंत की एक सर्जरी की गई है जिसके बाद उन्होंने अच्छा महसूस करना शुरू कर दिया है. 3 घंटे तक चली ऋषभ पंत की सर्जरी के बाद अब उन्होंने रिस्पांस करना शुरू कर दिया है. यह खबर सुनकर ऋषभ पंत के फैंस निश्चित रूप से खुश हो जाएंगे.
Rishabh Pant पर रहेगी 4 दिन निगरानी
अस्पताल से मिली रिपोर्ट के अनुसार इनके दाएं पैर के घुटने के लिगामेंट की सर्जरी हुई है. यह सर्जरी शुक्रवार को की गई है. ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का नाम दिनशा पादरीवाला है. अब सर्जरी के बाद ऋषभ पंत को लगभग 3 से 4 दिन तक अस्पताल में ही निगरानी में रखा जाएगा. आपको बता दें कि एक्सीडेंट के बाद में ऋषभ पंत के सिर, पीठ, पैर, घुटने टकने आदि में गंभीर चोटें लगी थी. पहले इनका इलाज देहरादून के हॉस्पिटल में चल रहा था जहां से इनको बीसीसीआई ने एयरलिफ्ट करवाया और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया.
कार की विंडस्क्रीन तोड़कर निकले थे बाहर
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया गया था. इसके बाद उन्होंने न्यू ईयर के ऊपर अपने घर पर सरप्राइस देने के लिए सोचा और अपनी बीएमडब्ल्यू कार से यह घर जा रहे थे. इससे पहले यह क्रिसमस के मौके पर दुबई गए थे जहां पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद घर लौट रहे थे. लेकिन अपने होमटाउन रुड़की की तरफ जाते समय इनकी कार का अचानक एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट के समय यह कार में अकेले ही मौजूद थे. पंत ने बताया कि एक्सीडेंट होने के बाद कार में आग लग गई. इसके बाद वह विंडस्क्रीन तोड़कर कार से बाहर निकले थे.
Read Also –