Rishabh Pant-Urvashi Rautela: आप सभी लोगों को पता है कि पिछले सप्ताह इंडिया टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया है. ऋषभ पंत का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में हो रहा है. उर्वशी रौतेला ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल की तस्वीर शेयर की है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है और लोगों ने इन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
Urvashi Rautela Rishabh Pant हॉस्पिटल में
30 दिसंबर 2022 को इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था. उसके बाद ऋषभ पंत का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. ऋषभ पंत को देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. इस बीच उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के एडमिटेड हॉस्पिटल की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की है.
Such a Cheap Tricks For Fame . He is Not Well went Through a Major accident . This is Not entertainment anymore this is mental Harassment !#RishabhPant #UrvashiRautela pic.twitter.com/R3VzCKAxb0
— Tanay (@tanay_chawda1) January 5, 2023
Rishabh Pant से मिलने पहुंचे Urvashi Rautela
आपको बता दें कि ऋषभ पंत का एक्सीडेंट होने के बाद उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत की सलामती की दुआ मांगी है. उसके साथ ही उर्वशी रौतेला की मां मीरा सिंह रौतेला ने भी ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की दुआ मांगी है. ऋषभ पंत का खतरनाक एक्सीडेंट होने के बाद उर्वशी रौतेला इस मौके को क्यों छोड़ेगी. उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है जिसमें ऋषभ पंत का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत से हॉस्पिटल में मिलने गई है. साथ ही उर्वशी रौतेला पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
If you feel this is absolutely sick & @UrvashiRautela needs to be finally called out for it, please tag her and say #GetWellSoonUrvashi
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) January 5, 2023
Urvashi Rautela ने दिया इंटरव्यू
उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह ऋषभ पंत से मिलने के लिए पूरी रात भर अस्पताल के बाहर इंतजार कर रही थी और ऋषभ पंत का जल्दी ठीक होने के लिए भगवान से दुआ कर रही थी. इसके बाद ऋषभ पंत में उर्वशी रौतेला का नाम लिए बिना इंस्टाग्राम पर लिखा था कि कई लोग पब्लिसिटी पाने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. क्या सच में उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत से अस्पताल में मिलने आई थी या फिर अस्पताल की तस्वीर खींचकर अपलोड की गई है. इस बीच ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला की सोशल मीडिया पर लड़ाई भी हुई है.
Read Also –
- Khan Sir in Kapil Sharma Show: पटना के खान सर पहुंचे कपिल शर्मा शो में, इस दिन टेलीकास्ट होगा एपिसोड
- Pathaan Movie Controversy: शाहरुख़ खान की फिल्म पठान संकट में, अहमदाबाद के मॉल में बजरंग दल ने की तोड़फोड़
- Avatar 2 Breaking Records: 350 करोड़ कमाकर अवतार 2 ने तोड़ा कान्तारा का रिकॉर्ड, Dangal और KGF2 का रिकॉर्ड खतरे में