Realme GT Neo 5: एंड्राइड मोबाइल के धीमे चार्ज होने की तकनीक धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है और अब जितने भी मोबाइल आ रहे हैं वह फास्ट चार्जर के साथ आ रहे हैं. पहले जहां एक मोबाइल को चार्ज होने में 2 से 3 घंटे यह कई बार उससे ज्यादा का समय भी लगता था तो वहीं अब इसका समय घटकर कुछ मिनट पर आ गया है. ओप्पो की सब ब्रांड कंपनी रियल मी अपना नया फोन लेकर आ रही है जिसके साथ 240W SuperVOOC फ्लैश चार्ज नाम दिया जा रहा है. इस चार्जर की मदद से आपका फोन सिर्फ 9 मिनट के अंदर फुल चार्ज हो जाएगा. Realme GT Neo 5 के साथ फरवरी 2023 में यह फोन लांच करेगा जिसके अंदर आपको 4500 एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी.
Realme का 240 वाट चार्जिंग
रियलमी ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि 800 साईकिल पूरे करने के बाद इस फोन की बैटरी क्षमता 20% तक कम हो सकती है. Realme ने अपने इस चार्जर के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने तार के अंदर मोटे तांबे के तारों का इस्तेमाल किया है और उसे कस्टमाइज किया है जो 12 एंपियर चार्जिंग आराम से कर सकता है.
Realme के इस 240 वाट चार्जिंग सॉल्यूशन में 13 टेंपरेचर सेंसर, एक PS3 फायरप्रूफ डिजाइन, इसके साथ ही आपको एक रियल टाइम सेफ्टी मॉनिटरिंग सिस्टम और 6580 mm2 ग्राफीन फेज-चेंज कूलिंग मटेरियल देखने को मिलता है. कंपनी ने 85 डिग्री सेल्सियस तापमान पर इस फोन और चार्जर को चार्ज करके टेस्टिंग की है जिसमें यह सफल रहा है.
Realme GT Neo 5 फरवरी के महीने में लॉन्च होगा. इससे पहले आया Realme GT Neo 3 बहुत ही सफल फोन रहा है और ग्राहकों को यह फोन काफी पसंद आया था. ऐसे में इसकी अपग्रेडेड मॉडल को लेकर ग्राहक निश्चित रूप से इंतजार कर रहे हैं.
Read Also –