Ravichandran Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इंदौर के होलकर स्टेडियम पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को चौथी पारी में 75 रन का आसान लक्ष्य मिला है. जिसे ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीत लेगी. तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर रविचंद्रन अश्विन से गेंदबाजी की शुरुआत नहीं करवाई, जिसकी वजह से भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा पर बेहद नाराज होते नजर आए हैं. आपको बता दें कि तीसरे दिन का खेल शुरू होने के लगभग 1 घंटे बाद Ravichandran Ashwin को गेंदबाजी दी गई थी.
सुनील गावस्कर ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि दो दाएं हाथ के बल्लेबाज जब मैदान पर थे, तो रविचंद्रन अश्विन को ड्रिंक ब्रेक्स होने तक भी गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया गया. जो मेरे समझ में नहीं आ रहा है. अश्विन ने ही तीसरे दिन विकेट लेने की शुरुआत की और पीटर हैंडस्कॉन्ब को आउट किया. शानदार गेंदबाजी करने वाले रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 450 से भी ज्यादा अधिक विकेट दर्ज हैं. ऐसे में उनसे गेंदबाजी करवाना बेहद जरूरी था.
Ravichandran Ashwin ने बनाया रिकॉर्ड
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के अंदर रविचंद्रन अश्विन ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दूसरे दिन गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट अपने नाम किये है. इसके साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Ravichandran Ashwin अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने अब तक 269 मैच खेले हैं, जिसमें 689 विकेट अपने नाम किए हैं. कपिल देव की बात करें तो उन्होंने 356 मैच खेलकर 687 विकेट अपने नाम किए थे. रविचंद्रन अश्विन से आगे अब सिर्फ अनिल कुंबले जिन्होंने 4 तो 1 मैच खेलकर 953 विकेट लिए हैं. इसके अलावा हरभजन सिंह ने 365 मैच खेलकर 707 विकेट अपने नाम किए थे.
यह भी पढ़े