WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ram Charan in OSCAR: रामचरण को टॉक में कहा इंडिया का ब्रेड पिट, वायरल हो रहा सुपरस्टार के रिएक्शन का वीडियो

Ram Charan in OSCAR: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता राम चरण तेजा फिल्म आर आर आर के बाद पूरी दुनिया में मशहूर हो गए हैं. इनकी फैन फॉलोइंग इस दौरान बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. फिल्म आरआरआर को जिस प्रकार की सफलता मिली है, उसकी वजह से रामचरण तेजा सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं, इस समय रामचरण तेजा अमेरिका में ऑस्कर 2023 के लिए प्रचार कर रहे हैं. फिल्म आरआरआर को भी ऑस्कर में नॉमिनेट ऐड किया गया है.. हाल ही में अमेरिका के एक टॉक शो में रामचरण तेजा शामिल हुए जहां पर उन्हें इंडिया का ब्रेड पिट कहकर बुलाया गया जिसको लेकर रामचरण तेजा का एक रिएक्शन वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Ram Charan in OSCAR: रामचरण को टॉक में कहा इंडिया का ब्रेड पिट, वायरल हो रहा सुपरस्टार के रिएक्शन का वीडियो

Image source

Ram Charan in OSCAR – Ram Charan को बुलाया इंडिया का ब्रैड पिट

अमेरिका के प्रमुख टॉक्सो केटीएल एंटरटेनमेंट का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस टॉक शो के अंदर रामचरण तेजा को टॉक शो के होस्ट द्वारा इंडिया का ब्रेड पिट कहकर बुलाया जा रहा है. होस्ट, रामचरण से पूछता है कि क्या आपको इंडिया का ब्रैड पिट उपाधि अच्छी लगी,इसके जवाब में रामचरण तेजा कहते हैं कि हां मुझे ब्रेड पिट बहुत पसंद है. इंटरनेट पर रामचरण तेजा का यह रिएक्शन वीडियो आग लगा रहा है.

Ram Charan in OSCAR – ऑस्कर में चला आरआरआर और नाटू-नाटू का जादू

एकेडमी अवॉर्ड्स 2023 अर्थात ऑस्कर में रामचरण तेजा को शामिल होने का मौका मिला है. अपनी फिल्म आर आर आर के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सोंग केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. ऐसे में हर कोई नाटू-नाटू सॉन्ग पर नजरें जमाए हुए हैं. 13 मार्च को इस बार अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉस एंजिल्स के अंदर 95वां ऑस्कर अवार्ड समारोह आयोजित होने वाला है.

यह भी पढ़े 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top