Rahul Dravid: साल 2022 में हुए आईसीसी के T20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के अंदर टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के लिए उस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया गया था. वर्ल्ड कप की इस मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक भी T20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने इसके बारे में हिंट देते हुए कहा है कि दोनों का T20 करियर लगभग खत्म हो गया है. रोहित शर्मा अब T20 के कप्तान नहीं है ऐसे में हार्दिक पांड्या को टी-20 का कप्तान बनाया गया है और वह अच्छा काम कर रहे हैं.
Rahul Dravid ने दिया हिंट
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने श्रीलंका के खिलाफ हुए दूसरे T20 मैच के बाद कहा कि, “इस समय भारत की T20 टीम के अंदर 2022 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में खेलने वाले सिर्फ 4 खिलाड़ी मौजूद है जो अभी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेल रहे हैं. अगले T20 वर्ल्ड कप को लेकर हम अलग तरीके से सोच रहे हैं. अब हमारा ज्यादा फोकस आईसीसी के एकदिवसीय वर्ल्ड कप पर है. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर भी ध्यान देना है. ऐसे में हम T20 के अंदर युवा और मजबूत खिलाड़ियों को मौका देकर टेस्ट कर सकते हैं.”
द्रविड़ की यह बात कहीं ना कहीं सही भी है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ T20 कप के सेमीफाइनल के अंदर हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल थे. इसके अलावा बाकी के खिलाड़ी अभी टी20 में नहीं खेल रहे हैं. इस समय श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज के अंदर ये 4 खिलाड़ी ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है.
हार्दिक पांड्या के बारे में बोले Rahul Dravid
राहुल द्रविड़ हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हुए कहा कि, “हमने कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गँवा दिए लेकिन चीजें हर बार एक जैसी नहीं होती है. काफी ज्यादा ओस होने की वजह से स्पिनर गेंदबाजों को पूरे ओवर करने का मौका नहीं मिला. विकेट से तेज गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिली और बल्लेबाजी के लिए यह एक अच्छा विकेट था. अगर हमने कुछ एरिया में और अच्छा प्रदर्शन किया होता तो हमारा रिजल्ट और अच्छा हो सकता था.
Read Also –