Poco C50: Poco भारत की जानी-मानी फोन निर्माता कंपनी है जो अपने दमदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है. अक्सर यह कंपनी बजट स्मार्टफोन लॉन्च करती . इन्होंने अपने c-series के अंदर एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है जिसका नाम Poco C50 रखा गया है. इस मोबाइल के अंदर इन्होंने Octa Core MediaTek Helio A22 Chipset का इस्तेमाल किया है. इस मोबाइल के अंदर आपको 5000mh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी जो एक बार चार्ज करने के बाद 2 दिन के लिए आराम से चल जाएगी.
Poco C50 Price
यह फोन अभी 2 मॉडल में लॉन्च किया गया है. पहले वेरिएंट में 2GB रैम का ऑप्शन मिलता है तो वहीं दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम का ऑप्शन मिलता है. इसके दोनों ही वेरिएंट में 32GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है. 2gb वाले वेरिएंट की कीमत ₹6249 है तो वही 3GB रैम वाले मोबाइल की कीमत ₹7299 रखी गई है. कंपनी ने यह दोनों ही मोबाइल कंट्री ग्रीन और रॉयल ब्लू कलर में पेश किए हैं. देश की जानी-मानी इकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के ऊपर यह मोबाइल सेल के लिए उपलब्ध होगा.
भारत में इस मोबाइल की सेल 10 जनवरी 2023 से देखने को मिलने वाली है. कंपनी ने इस मोबाइल पर 1 साल की वारंटी दी है. साथ में जितने भी एक्सेसरीज है उन पर 6 महीने की वारंटी मिल रही है.
Say hello to the brand new 𝗣𝗢𝗖𝗢 𝗖𝟱𝟬🥳. You can get yours on the 10th of Jan @ 12PM on @Flipkart.
Starts at a one time introductory price of ₹𝟲,𝟮𝟰𝟵 and #SlayAllDay
Link 👉🏻 https://t.co/aatGvVNWSY pic.twitter.com/le9U8KCZZg
— POCO India (@IndiaPOCO) January 4, 2023
Poco C50 Specifications
इस फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमें 6.52 inch Water Drop Notch Panel स्क्रीन दी गई है. स्क्रीन आपको 60 Hz की रिपोर्ट रेट के साथ ही HD+ रेज्योलूशन भी देती है. इस मोबाइल की टच सेंपलिंग रेट 120 Hz है. इसके बैक कवर पर आपको लेदर स्ट्रक्चर दिखाई देगा जिसकी वजह से यह फोन आपके हाथों से फिसलेगा नहीं.
बात करें मोबाइल के कैमरे की तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप आपको देखने को मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा एआई के साथ 8 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है.
यह मोबाइल Android 12 Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए आपको इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई, जीपीएस देखने को मिलता है. इस फोन के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर आपको बैक साइड में देखने को मिलेगा.
Read Also –