PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को तेरहवीं किस्त स्थानांतरित की जा चुकी है. अब तक इस योजना के अंतर्गत 50000 करोड रुपए से भी ज्यादा की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है. 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए इस योजना की तेरहवीं किस्त की जारी करने के बारे में जानकारी दी थी. आज किसानों के लिए इस योजना से जुड़ी हुई एक और खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर भारत के किसान खुश हो जाएंगे.
PM Kisan Samman Nidhi – 1 मई से 30 मई को चलेगा अभियान
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को ज्यादा लाभ दिलाने का उद्देश्य लेकर नया अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत 1 मई से लेकर 30 मई तक इस योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा पात्र किसानों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा. इसके बारे में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि 2018 में शुरू हुई हुई इस योजना के अंतर्गत राज्य के 26 करोड़ किसानों को अब तक 52000 करोड रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की गई है. लेकिन बहुत सारे पात्र किसान है जो इस योजना का अभी भी लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे में उनके बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक करवाने के बाद में ऐसी योजना में उनसे जुड़ा जाएगा.
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री ने इसके बारे में आकर जानकारी देते हुए कहा कि हम 1 मई से 23 मई तक 1 मेगा ड्राइव शुरू करने वाले हैं. जहां पर पटवारी के माध्यम से भूमि रिकॉर्ड को सत्यापित करके वेबसाइट पर अपलोड करेंगे और पात्र किसानों को इस योजना से जुड़ेंगे.
PM Kisan Samman Nidhi – क्यों जरूरी है यह अभियान
राज्य के अंदर बहुत सारे ऐसे किसान हैं जो पात्र होने के बावजूद भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे में ऐसी व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है. इसके तहत सभी पात्र किसानों को लाभ मिल सके.
यह भी पढ़े